छत्तीसगढ़बिलासपुर

सीएमएचओ महाजन ने जांच के नाम पर चुप्पी साधी ,वंदना हॉस्पिटल मामला।

सीएमएचओ को वंदना हॉस्पिटल की शिकायत उसके बाद भी कार्यवाही करने से कतरा रहे है महाजन?

वंदना हॉस्पिटल का मकान मालिक के साथ।एग्रीमेंट खत्म होने के बाद ही हॉस्पिटल संचालन हो रहा है, सीएमएचओ को है सब जानकारी?

पूर्व में हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका उसके बाद भाड़ा नियंत्रण न्यायालय ने भी डॉक्टरों को राहत नही दी ।

बिलासपुर-: वंदना हॉस्पिटल किराये की बिल्डिंग में चल रहा है बिल्डिंग मालिक संजय जैन ने विगत दिनों वंदना हॉस्पिटल खाली कराने तीन माह का समय देते हुए नोटिस जारी किया था जिसके विवाद में डॉक्टरों ने बाहरी लोगों को बुलाकर बिल्डिंग मालिक संजय जैन के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने दोनों पक्षो के बीच सहमति बनवाई जिसमे तीन माह में डॉक्टरों को दूसरी जगह अपने हॉस्पिटल को शिफ्ट करने एवं भाड़ा नियमतः देंने में सहमति बनी लेकिन डॉक्टरों ने सहमति तो जता दी लेकिन उसके बाद वो हाईकार्ट में याचिका लगा दिए जिसको हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दिया डॉक्टरो ने किराया भी बिल्डिंग मालिक संजय जैन को देना बंद कर दिया और भाड़ा नियंत्रण में केस दर्ज कर दिया जिसको न्यायाल ने भी खारिज कर दिया इसके बाद भी डॉक्टरों द्वारा बिल्डिंग मालिक को प्रताड़ित करने का आयेदिन नए नए हथकंडा अपना रहे है । वही बिल्डिंग मालिक ने इन सब की जानकारी सीएमएचओ महाजन को दी कि बिल्डिंग का एग्रीमेंट केंसिल कर दिया गया है तीन माह का समय दिया गया था उसके बाद भी हॉस्पिटल संचालित हो रहा है जानकारी देने के बाद भी महाजन ने कोई कार्यवाही नही और जांच करने की बात की थी लेकिन जांच का क्या हुआ आजतक नही पता चला लेकिन डॉक्टरों पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही हुई ।

सीएमएचओ महाजन को मकान मालिक ने जानकारी दी लेकिन महाजन ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जबकि बिल्डिंग का एग्रीमेंट केंसिल हो जाने से उस जगह में हॉस्पिटल का संचालन नही किया जा सकता उसके बाद भी हॉस्पिटल आज भी बिना किसी रोकटोक के चालू है जिससे सीएमएचओ महाजन पर भी शंका व्यक्त की जा रही है कहि न कहि वो डॉक्टरों को सपोर्ट कर रहे है ।