
ठेकेदार एवं अधिकारियों की मनमानी , भुगत रही जनता?
⭕ जिम्मेदार अधिकारी मोटी रकम ऐंठ बैठे हैं , लोग अपनो से रोज बिछड़ रहे , खून पी रही NH49
खरसिया | ठेकेदार एवं अधिकारीयों के मिलीभगत से सडक कि घटिया निर्माण से कुनकुनी चपले NH 49 में आए दिन घटिया सडक निर्माण के कारण पलटी फ्रूटी से भरी ट्रक
राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में आए दिन दुर्घटना होने का मामला सामने आ रहा है।
आज फिर एक ट्रक कुनकुनी चपले NH 49 में पलट गई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते टल गई, आपको बता दें बीते रविवार को भी कुनकुनी एन एच में रोड दुर्घटना हुई थी जिस घटना ने एक मां बाप से उनका आखों का तारा उनका लाडला बेटा छीन लिया । आए दिन एन एच 49 पर रोड हादसे हो रहे , मौत का तांडव मचा रही है एन एच 49 पर जिम्मेदार अधिकारी आज भी मौन बैठे हैं ।