छत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़

एम सी बी जिले के प्रथम शासकीय उचित मूल्य सह गोदाम का शुभारंभ।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नया जिला एमसीबी में प्रथम शासकीय उचित मूल्य की सह गोदाम का उद्घाटन माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी की अध्यक्षता में रिबन काटकर किया गया।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नया जिला एमसीबी में प्रथम शासकीय उचित मूल्य की सह गोदाम का उद्घाटन माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी की अध्यक्षता में रिबन काटकर किया गया। तत्पश्चात मौजूद सभी अतिथियों के द्वारा लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के द्वारा पूरे प्रदेश में आधुनिक सुविधाओं के साथ 1500 राशन दुकान सह गोदाम का निर्माण कराना तय किया गया है । जिससे पूरे प्रदेश में आवश्यकता वाले स्थानों पर राशन दुकान सह गोदाम की सुविधा होने से पीडीएस का राशन लोगों को समय पर मिल सकेगा।इन दुकानों में पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था रहेगी । ताकि लोगों को खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध हो सके इस शासकीय उचित मूल्य दुकान सह गोदाम उद्घाटन के दौरान जिले के खाद्य अधिकारी बीएन शुक्ला, पीडीएस प्रोग्रामर विक्की यादव, नगर निगम सभापति गायत्री बिरहा, शासकीय उचित मूल्य संचालिका पुष्पा कारफार्मा, खाद्य सुरक्षा निगरानी समिति कोरिया से मंजीत सिंह, नीता डे, एल्डरमैन शैल कुमारी, वार्ड पार्षद मोती मंजारे, सैनी चौहथा, प्रेम शंकर सोनी, महिला समूह से नीता रानी, राजकुमारी के साथ साथ हितग्राही भी मौजूद रहे।