छत्तीसगढ़बिलासपुर

भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर ने 6 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन -: धीरेंद्र दुबे अध्यक्ष


बिलासपुर-: भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के तत्वावधान में जिले के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर द्वारा 6 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया जिसमें जिले के किसानों को हो रही समस्याओं के विषय मे अवगत करा तत्काल निराकरण की मांग मुख्यमंत्री से की गई जिसमें निजी खाद व्यापरियों के द्वारा खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर होनी चाहिए स्टाक पंजी एवम पास मशीन की भी जांच होनी चाहिए ताकि अवैध खाद की बिक्री पर नियंत्रण लगाया जा सके ,किसानों को खेती करने में लागत की बढ़ोतरी महंगाई के कारण हो रही है जिसमे खाद,बीज ,डीजल ,बिजली के बिल में बढोतरी,मजदूरी प्रमुख है केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार दिया जा रहा जिसकी बढ़ोतरी कर प्रदान की जाए जिससे किसानों को कॄषि कार्य करने में राहत मिल सके ,पाराघाट बेलटुकरी भनेशर के किसानों को वसुंधरा कंपनी द्वारा किये गए धोखाधड़ी को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम पूर्व में ज्ञापन सौपा था,जिसमे किसानों ने जमीन वापसी एवम वसुंधरा कंपनी के मालिक सुशील कुमार जालान के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने का आई जी एस पी एवम मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर अभी तक न तो पुलिस विभाग ने कोई कार्यवाही की न ही राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है ,जिससे किसान आक्रोशित होकर पुनः मुख्यमंत्री को जमीन वापसी एवम वसुंधरा कंपनी के मालिक के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है विकासखंड बिल्हा अंतर्गत ग्राम नगोई में लगभग 33 एकड़ कृषि जमीन में आम निस्तारी के लिए पानी निकासी की व्यवस्था को एक कालोनाइजर एवम पी डब्लू डी विभाग के लापरवाही के चलते पानी निकासी की समस्या अंधरी खार के सभी किसानों को हो रहा है जिसे 3 वर्ष से अवगत कराया जा रहा जिसका तत्काल निराकरण कर बाधित आम निस्तारी की व्यस्था को दूर किया जा सके ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से हेमंत सोनू तिवारी माधोसिंह ,रामसेवक कुशवाहा ,विक्रमसिंह ,प्रफुल्ल मिश्रा ,रामसुशील पांडेय,लक्छमी सिन्हा, महेश यादव,वीणा तिवारी ,पूनम शुक्ला , सुनिता साहू , चमेली सूर्यवंशी ,पहारू साहू ,वीरेंद्र शास्त्री ,ब्रजेश शास्त्री ,गोपी पटेल सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे ।
धीरेन्द्र दुबे
जिलाध्यक्ष
भारतीय किसान संघ
जिला बिलासपुर