छत्तीसगढ़रायपुर

वृदनावन भवन मे आयोजीत “महाराणा” पुस्तक का विमोचन समारोह सम्पन्न ।

मुख्य अथिती के रूप मे स्वयं लेखक अमरेंद्र रत्नु जी, हिंदु कुल तिलक घर वापसी के महानायक राजा प्रबल प्रताप जुदेव जी, और अन्य प्रंथो के राजा, रायपुर बजरंग दल, और अन्य हिंदु संगठनों के लोग पधारें

रायपुर-:श्रवन मास का आखरी सोमवार को रायपुर वृदनावन भवन मे आयोजीत “महाराणा” पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजीत किया गया था। जिसमे मुख्य अथिती के रूप मे स्वयं लेखक अमरेंद्र रत्नु जी, हिंदु कुल तिलक घर वापसी के महानायक राजा प्रबल प्रताप जुदेव जी, और अन्य प्रंथो के राजा, रायपुर बजरंग दल, और अन्य हिंदु संगठनों के लोग पधारें थे। जिसमे हिंदू जन-घर वापसी आंदोलन की चर्चा ज़ोरो से हुईं और महाराणा पुस्तक का विमोचन हुआ। “महाराणा” पुस्तक राजपुतो की अनसुनी और दबी सच की कहानी को जन कल्याण हेतु उजागर किया हैं। और यह भी बताया गया हैं की कैसे शिक्षा का दुरूपयोग करके हिंदु गौरव गाथा को धूमिल करने की कोशिष की गयी हैं। आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हिंदू महाराणाओ की गौरवशाली इतिहास और उनके बलिदान को पूरे देश के युवाओ ओर जनता तक पहुचाने का कार्य किया हैं। आज के समारोह मे हिंदू हित और हिंदू सुरक्षा की बात सनिश्चित हुईं।अनेको युवाओं ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और सोए हुए हिन्दुओं को जगाने का प्रण भी लिया। जिसमे बिलासपुर की सनातनी हिंदू युवा धनुंजय गोस्वामी जी, योगी जायसवाल, अमित जायसवाल, संस्कार चौबे, नीलेश बेहरा, अमर जायसवाल, राम साहू शामिल हुए थे।