छत्तीसगढ़सारंगढ

ग्राम पंचायत पाठ में गरीबों के हक, बोनस चावल को शासकीय उचित मूल्य की दुकान दुर्गा समिति द्वारा नही दिया जा रहा ?

सारंगढ़:-छत्तीसगढ़ सरकार के बहुत ही सहरानीय योजना गरीबों को मुफ्त में चावल को विफल करार देते हुए,बोनस चावल को गबन किया जा रहा है। एक तरफ सरकार कहता है कि मुफ्त में चावल प्राथमिकता व अंत्योदय कार्ड हितग्राहियों का हक है गरीब परिवार के लिए। छत्तीसगढ़ सरकार समझ रहा है कि उनके द्वारा पूरे राज्य में बोनस चावल वितरण किया जा रहा है लेकिन कुछ भ्रष्टाचारों द्वारा गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों के चावल को गबन कर अपना परिवार व अपने निजी फायदे के लिए हितग्राहियों के साथ खिलवाड़ कर रहें है। आपको बता दें ऐसा ही मामला सारंगढ़ विधानसभा अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाठ में गरीबों के हक, बोनस चावल को शासकीय उचित मूल्य की दुकान दुर्गा समिति पाठ दुकान ID क्रमांक 412003126 के द्वारा हेरा फेरी कर गबन किया गया है? वहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक केशव महिलाने है। केशव महिलाने को बोनस चावल के बारे में पूछे जाने पर गोल मोल जवाब दे रहे ,वहीं पाठ के राशनकार्ड हितग्राहियों को आज प्रयत्न तक बोनस चावल वितरण नही किया गया है , संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना एवं शिकायत की गई है अब अधिकारी उक्त समूह को जांच करने में कितना सक्षम है ये देखने वाली बात है।