छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत के बावजूद ब्रजेश राजपूत पटवारी पर अब तक कार्यवाही नही हुई ?

ब्रजेश राजपूत पटवारी सकरी में रहते हुए उच्चाधिकारी के आदेश के बिना दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने की हुई थी शिकायत।

ट्रांसफर होने के बाद राजपुर हल्के को अभी तक पटवारी ने ज्वाइनिंग नही किया एसडीएम तखतपुर को हे सब जानकारी?

ब्रजेश राजपूत द्वारा प्रभार न देने पर तहसीलदार ने पटवारी कार्यालय का ताला तोड़कर ज्वाइनिंग करवाई थी दूसरे पटवारी को?

(पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)

बिलासपुर-: कभी आपने सुना है तहसीलदार से बड़ा पटवारी ये कहावत ब्रजेश राजपूत पटवारी पर लागू होती है ब्रजेश राजपूत सकरी पटवारी रहते हुये अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना तहसीलदार के आदेश जमीन का फोति नामांतरण करने का आरोप सकरी के वकील रवि मेहर ने शिकायत के रूप में एसडीएम से लेकर बिलासपुर कलेक्टर को की थी जिसमे ब्रजेश राजपूत पर खानापूर्ति की कार्यवाही करते हुए उसे सकरी से हटा दिया गया था लेकिन ये एक गम्भीर मामला था जिसे न तो एसडीएम ओर न कलेक्टर बिलासपुर ने लिया था बिना तहसीलदार के आदेश जमीन का नामन्तरण कैसे किया जा सकता है लेकिन ऐसा हुआ था जिसे उस समय के तहसीलदार अश्वनी कंवर ने भी कहा था कि मेरे बिना आदेश के पटवारी ने नामन्तरण किया है ।

सकरी से राजपुर ट्रांसफर होने के बावजूद पटवारी ब्रजेश ने अब तक जवाईन नही किया?

बिलासपुर-: तखतपुर तहसील के अंतर्गत सकरी हल्का आता है जहाँ पर पूर्व पटवारी ब्रजेश राजपूत की काफी शिकायतों को देखते हुए एसडीएम तखतपुर ने उसे राजपुर ट्रांसफर 28/04/22 को कर दिया था लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि ये ब्रजेश राजपूत पटवारी राजपुर हल्के को अभी तक ज्वाइन नही किया है और ऐसा भी जानकारी आ रहा कि ब्रजेश राजपूत ने 4 माह तक सकरी का प्रभार दूसरे पटवारी को नही दिया था अब आप इस बात से ही अंदाज लगा सकते है कि उच्चाधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद इस पटवारी पर कोई कड़ी कार्यवाही नही की गई ।

शिकायतकर्ता रवि मेहर ने ब्रजेश राजपूत पर कड़ी कार्यवाही की मांग बिलासपुर कलेक्टर से की थी -:

रवि मेहर वकील ने बताया कि ब्रजेश राजपूत पटवारी की शिकायत उन्होंने ही लगाई है और बिना तहसीलदार के आदेश पटवारी ने नामन्तरण कर काफी बड़ी त्रुटि की है लेकिन उस पर ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन इतनी बड़ी गैरजिम्मेदाराना तरीके से किये कार्य पर निलबंन की कार्यवाही होनी चाहिए और उन सभी नामन्तरण की जांच होनी चाहिए जो इस पटवारी ने किया क्या पता कितने नामन्तरण बिना तहसीलदार के आदेश किया होगा ,बिलासपुर कलेक्टर को भी शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक पटवारी पर कोई एक्शन नही लिया गया है।