छत्तीसगढ़सारंगढ

गणपति विसर्जन डी जे व बाजो के साथ करने की अनुमति प्रदान करने एसडीएम को NSUI ने सौपा ज्ञापन

गणपति विसर्जन डी जे व बाजो के साथ करने की अनुमति प्रदान करने एसडीएम को NSUI ने सौपा ज्ञापन

बाजे व डी जे वाले भी लंबे समय से बेरोजगार है, उनका भी ख्याल रखते हुए अनुमति प्रदान किया जाए

सारंगढ – सारंगढ NSUI ने प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए गणपति विर्सजन में डी जे ,बाजे की अनुमति प्रदान करने हेतु सारंगढ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी का कहना है कि शहर के हर चौक में चौराहे में विराजित गणपति बप्पा को धूम धाम से विदा करने की युवाओं की एक अलग रुचि और मानता महत्व होता है और शहर के स्थानीय डीजे बाजा का व्यवसाय करने वालो का घर भी इसी रूप में चलता है जिनकी आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी से बिगड़ी चली आ रही है अतः इन दोनों स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने माननीय अधिकारी जी से उक्त विषय मे अनुमति प्रदान करने की मांग समस्त शहरवासियों की ओर से की है।
उक्त समय मे NSUI सारंगढ के प्रमुख साथी शुभम बाजपेयी , अभिषेक शर्मा , हेमंत चंद्रा , मुकेश साहू , बाबू स्वर्णकार , आशीष नंदे , जितेंद्र पुराईन , राजेन्द्र वारे , योगेश मनहर, सोमू यादव, विशाल आनंद , विकाश मालाकार , मिथलेश गोस्वामी , सिद्धू गोपाल , सौरभ बरेठ , सागर दीवान , सूरज जांगड़े , गणेश अजगल्ले , सौरभ चौहान , रितिक सिंह , राहुल मैत्री , आशु ठाकुर , देवांशु यादव , सोनू काठे , पकलु निषाद , अरविंद मनहर , इराक तांडे , रूपेंद्र दास , स्नेहिल यादव आदि उपस्थित रहे ।