छत्तीसगढ़सारंगढ

सारंगढ़ मे होगा निःशुल्क जनेऊ संस्कार,08 फ़रवरी तक पंजीयन अनिवार्य।

सारंगढ़ मे होगा प्रदेश स्तरीय निःशुल्क उपनयन (जनेऊ) संस्कार…

वैष्णव परिवारों के लिए आवास, जलपान एवं भोजन रहेगा पूर्णतः निःशुल्क…..

सारंगढ़। हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक ‘उपनयन संस्कार’ के अंतर्गत जनेऊ पहनी जाती है जिसे ही ‘यज्ञोपवीत संस्कार’ कहते हैं। सनातन संस्कृति में जन्म से लेकर मृत्यु तक एक व्यवस्थित प्रक्रिया के अंतर्गत एक व्यक्ति का जीवन व्यतीत होता है। जैसे गर्भधारण से लेकर पैदा होने तक और उसके बाद बड़े होने से लेकर मृत्यु तक सभी चीजों के लिए अलग-अलग 16 संस्कारों की व्यवस्था की गई है। इन्हीं 16 संस्कारों में से एक हैं यज्ञोपवीत संस्कार। यज्ञोपवीत को उपनयन, यज्ञसूत्र, व्रतबन्ध, बलबन्ध, मोनीबन्ध, ब्रह्मसूत्र आदि नामों से भी जाना जाता है और किसी भी सनातनी और वैष्णव के जीवन में यज्ञोपवीत का अलग ही महत्व होता है। इस पवित्र संस्कार की क्रियाविधि और खर्च लगभग विवाह के समान ही होती है, जिसे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा ने “सारंगढ़” वैष्णव महासभा मे निःशुल्क कराने का निर्णय लिया है, जो की छत्तीसगढ़ के समस्त वैष्णव बटुकों के लिए निःशुल्क होगा।

सारंगढ़ मे होगा निःशुल्क जनेऊ संस्कार –

11 एवं 12 फ़रवरी को सारंगढ़ मे प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा एवं अधिवेशन रखा गया है, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव लखन दास वैष्णव के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त योग्य वैष्णव युवकों के लिए उपनयन (जनेऊ) संस्कार निःशुल्क रखा गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख कर्मकांडी वैष्णव आचार्यों द्वारा यज्ञोपवित संस्कार रखा गया है।

बटुक परिवारों के लिए आवास, जलपान एवं भोजन रहेगा निःशुल्क –

वैष्णव पदाधिकारियों ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम मे बटुक (जिनका उनयन संस्कार होगा) उनके समस्त परिवार एवं रिस्तेदारों के लिए सारंगढ़ मे ठहरने, नास्ते एवं भोजन कि समुचित व्यवस्था भी निःशुल्क होगी।

08 फ़रवरी तक पंजीयन अनिवार्य –

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय इस भव्य कार्यक्रम मे बटुक परिवारों को 08 फ़रवरी तक अपने बालकों का नाम और उनके परिवार के सदस्यों कि संख्या गई जानकारी देना अनिवार्य है ताकि उनके आवास एवं अन्य व्यवस्था कर सकें।

इन नंबरों पर कराएं पंजीयन –

राष्ट्रीय महासचिव ने पंजीयन हेतु कुछ नंबर जारी किए हैँ जिनके माध्यम से कोई भी वैष्णव परिवार अपने बालकों का पंजीयन करा सकते हैँ –
राष्ट्रीय महासचिव श्री लखन दास वैष्णव (रायपुर) – 9826160752
लखनदास वैष्णव – 9977115959, विश्वनाथ बैरागी- 9999919128,
गंगा दास वैष्णव – 9099096917,
जितेन्द्र वैष्णव (बिलाईगढ़)
8815843728,
देव दास वैष्णव (सरसीवा)
6265960060
मोहर वैष्णव(बरमकेला) – 6267855585, वासुदेव वैष्णव (बरमकेला)- 7748950058, शिवकुमार वैष्णव(सरिया)- 9691527440, विक्की वैष्णव (सरिया)- 8319719344 लालादास वैष्णव-6265086801, लकेश्वर वैष्णव (कोसीर) -8965079529