छत्तीसगढ़सारंगढ

सारंगढ़ स्वास्थ विभाग विधायक प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारम्भ

सारंगढ़ स्वास्थ विभाग विधायक प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारम्भ

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 28 फरवरी से 31 मार्च तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जायेगा। इस अवधि में जिले में आयोजित टीकाकरण सत्रों में 09 माह से 05 वर्ष तक आयु समूह के 58,105 लक्षित बच्चों को विटामिन ”ए“ की खुराक पिलाया जावेगा। जिले में 06 माह से 05 वर्ष आयु समूह के 60,843 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की खुराक सप्ताह में दो बार दिया जायेगा तथा टीकाकरण से छूटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को बी.सी.जी., हेपेटाइटिस-बी, डी.पी.टी., ओ.पी.व्ही, पी.सी.व्ही., मीजल्स-रूबेला तथा पेंटावेलेंट के टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जावेगा। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए वर्ष तक के बच्चों का वजन तथा अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु जिले में संचालित संबंधित क्षेत्र के पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार किया जावेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ अर निराला ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के सफल क्रियान्वयन हेतु लगने वाले आवश्यक प्रपत्र, पोस्टर तथा विटामिन ”ए“ सिरप, आयरन फोलिक एसिड सिरप सभी विकासखण्डों में वितरित किया जा चुका है।उन्होंने जिले के आम नागरिकों से अपील किया है कि शिशु संरक्षण माह के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अपने तथा अपने आस-पास के 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ”ए“ एवं आयरन फोलिक एसिड की खुराक देने सहयोग की अपील रखी है उक्त कर्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि एवं एनएसयुआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ अर निराला जी वरिष्ठ डॉ बी पी साय जी आयुष केशरवानी जी समस्त नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहे