Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर

लेमर, गोबंद,लारीपारा में रेत का अवैध परिवहन करते हुए  वाहनों पर खनिज विभाग ने कार्यवाही की।

22 वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

बिलासपुर:-  रेत को लेकर आए दिन शिकायत आने के बाद खनिज बिलासपुर ने बड़ी कार्यवाही की ओर दर्जनों गाड़ियों पर खनिज अमला ने कार्यवाही की इसी प्रकार आगे भी कार्यवाही होने की बात कही अवैध रेत कारोबार नही होने दिया जायेगा।
बिलासपुर द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन  पर रोकथाम हेतु ग्राम लेमर एवं गोबंद के लारीपारा से कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गये।इसके पूर्व भी दिनांक पिछले दो दिवस में विभाग ने लेमर एवं गड़वत क्षेत्रों से 11 अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही ( कुल 22 प्रकरण) की गई थी। इन सभी वाहन मालिकों पर खनिज नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ ही अवैध रेत खदान क्षेत्र जाने के मार्ग को भी नष्ट करा दिया गया।