*नगर निगम का नोटिस भी काम नही करता बिलासपुर में?*
*नगर निगम ने महुआ हॉटल के मालिक को नोटिस जारी किया उसके बाद भी हॉटल को तोड़ना जारी है।*
*महुआ हॉटल पुराना बस स्टैंड बिना नगर निगम एवम संबधित कार्यालय के अनुमति के बिना तोड़ रहा है ।*
*(पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)*
बिलासपुर:- नगर निगम के लिए एक कहावत याद आ रही है कि गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई नगर निगम नोटिस जारी करता है लेकिन कोई इसे गंभीरता से नही लेता उसका उदाहरण है मंगला चौक से लेकर उसलापुर ओवरब्रिज तक नगर निगम ने सभी बड़े लोगो को अवैध अतिक्रमण का नोटिस जारी किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही अतिक्रमण पर अतिक्रमण कर रहे है, इसी तरह पुराना बस स्टैंड के पास महुआ हॉटल हैं जिसे उसके मालिक ने तोड़ना शुरू कर दिया जिसकी अनुमति उसने नगर निगम एवम उससे संबधित कार्यालय से नही लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दिया शहर के मध्य इस प्रकार की तोड़ फोड़ गंभीर घटना को अंजाम भी दे सकता है क्योंकि रोड से लगा हॉटल जहा पर काफी भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है इस प्रकार खुले आम तोड़ना बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है लेकिन बिना सुरक्षा के इस प्रकार की तोड़ फोड़ नगर निगम पर ही सवाल कर रहा है की आखिर नोटिस जारी के बाद भी तोड़ क्यों जा रहा है या कही न कही नगर निगम अधिकारियों की सहमति दिखा रही है एक तरफ नोटिस का खेल दूसरी तरफ तोड़ने की आजादी क्योंकि नगर निगम ने अभी तक किसी भी प्रकार की हॉटल मालिक पर किसी भी प्रकार की नोटिस देने के अलावा कोई कार्यवाही नहीं की है ।यदि किसी राहगीर,आने जाने वालों को कोई कंक्रीट से चोट होती है तो इसकी जिम्मेदारी मालिक के साथ नगर निगम की भी बनती है। वर्तमान में भी हॉटल मालिक द्वारा लगातार तोड़ना जारी रखे हुए है ।
*नगर निगम जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा का कहना:-*
नगर निगम बिलासपुर के जोन कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम ने हॉटल मालिक को नोटिस जारी किया जिसमे उसे तोड़ने के लिए मना किया गया और नोटिस में दिया गया कि पर्यावरण विभाग,यातायात विभाग का अनुमति पत्र एवम संपत्ति कर की रसीद प्रस्तुत करे जिसकी सूचना नगर निगम ने पुलिस अधीक्षक,महापौर,आयुक्त,पर्यावरण अधिकारी,भवन अधिकारी को सूचित किया गया हैं।
*सीटी कोटवाली प्रभारी प्रदीप आर्या ने कहा:-*
सीटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने कहा कि उन्हें नगर निगम द्वारा भेजी गई नोटिस की जानकारी नही है उसे पता करवा लेता हूं यदि नोटिस जारी हुआ है उसके बाद भी तोड़ फोड़ कर रहा है तो कार्यवाही जरूर की जाएगी।