35 महिलाओ के नाम शातिर ठगो ने बाइक लोन पास करवा बेच दी किसी और के पास,जब किस्त पटाने आया नोटिस तो उड़े होश
बरमकेला के कुछ नामचीन हस्तियों के पास सस्ते दामों में बेच दी सभी गाड़ी
सारंगढ़:- नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बरमकेला सरिया थाना क्षेत्र में लगभग 35 महिलाएं ठगी का शिकार हो गई है, कुछ शातिर ठगों ने महिलाओं के नाम से बाइक का पहले पास करवाया फिर बाइक को बरमकेला सरिया क्षेत्र के कुछ नामचीन व्यक्तियों के पास कम दामों में बेच भी दिया। जब महिलाओं के पास गाड़ी की किस्त पटाने का नोटिस आया तो महिलाओं के होश उड़ गए जिसके बाद महिलाओं ने जब लोन दिलाने वाले आरोपी से फोन पर बात की तो उसने झूठा भरोसा दिलाया कि जल्द ही आपका गाड़ी मिल जाएगा कहकर झूठा आश्वासन भी दिया महीनों बीत जाने के बाद भी जब बाइक नहीं मिला तो दर्जनों महिलाओं ने आकर थाना में शिकायत भी की थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने लगभग 35 महिलाओं के नाम से 35 मोटरसाइकिल फाइनेंस करा दिए लेकिन एक भी महिलाओं को अभी तक बाइक नहीं मिली है। इस ठगी की अंजाम को फाइनेंसर और शोरूम संचालक की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया और गाड़ी को दूसरों को कम दामों में बेच दिया गया। इस मामले में शुक्रवार को बरमकेला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आरोपियों द्वारा अपना गुनाह भी कबूल की गई है। जिसमें खास बात यह है कि बरमकेला के कुछ नामचीन लोगों ने इन मोटरसाइकिलो को सस्ते दामों में खरीदा गया था। बरमकेला पुलिस ने बाइक को तो बरामद कर लिया है, लेकिन फर्जी बाइक के खरीददार को बरमकेला पुलिस ने खुला छोड़ दिया है। वही इस मामले पर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की बात को स्पष्ट तौर पर बताने से बचते नजर आ रहे हैं।