छत्तीसगढ़बिलासपुर

क्रांति दिवस की पूर्व संध्या 8 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वजारोहण पुण्य स्मरण*

पं गंगा प्रसाद बाजपेयी,एवं मेधावी गरीब छात्रों का सम्मान*

क्रांति दिवस की पूर्व संध्या 8 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वजारोहण पुण्य स्मरण*
*संदर्भ:-पं गंगा प्रसाद बाजपेयी,एवं मेधावी गरीब छात्रों का सम्मान*

*बिलासपुर*क्रांति दिवस की पूर्व संध्या 8 अगस्त दिन गुरुवार को दोपहर 3-00 बजे स्थानीय स्वामी आत्मानंद शा.बहु.उ.हिन्दी माध्यम विद्यालय दयालबंद में पुण्य स्मरण का आयोजन मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री जी एवं अध्यक्षता डॉ विनय पाठक कुलपति,पूर्व अध्यक्ष राजभाषा आयोग जी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा । विशिष्ट वक्ता वरिष्ट साहित्यकार डॉ विजय सिन्हा जी रहेंगे*।
*उक्त जानकारी देते हुये स्मृति आयोजक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने बतलाया कि गांघी जी के अव्हान में क्रांति दिवस 9 अगस्त 1942 को विद्यालय के विद्यार्थी पं गंगा प्रसाद बाजपेयी ने अपने दल नायक सेनानी चित्रकांत जायसवाल के निर्देश में विद्यालय में लगे यूनियन ज़ेक उतारकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर दिया था ।तत्कालीन प्राचार्य लाला दीनानाथ के विरोध करने पर सड़क से पत्थर गिट्टी धूल उठाकर मार दिया। जिससे उन्हें चोट लगी खून बहने लगा सीटी कोतवाली पुलिस ने विद्यालय के 10-12 छात्रों को गिरफ़्तार कर लिया पुलिस ने देर रात नाबालिग होने के कारण छोड़ दिया था*
*देश के सेनानियों को स्मरण करते हुये स्मृति आयोजन समिति ने एक कार्यक्रम “राष्ट्रीय ध्वजारोहण पुण्य स्मरण” संदर्भ:-पं गंगा प्रसाद बाजपेयी को पुष्पांजलि देने एवं विद्यालय के गरीब मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन क्रांति दिवस की पूर्व संध्या 8 अगस्त को स्थानीय स्वामी आत्मानंद शा बहु उ हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विधायक दयालबंद में दोपहर 3-00 बजे आयोजित है श्री बाजपेयी ने नगर के समाज सेवियों,विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।*
*”9 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वजारोहण”*
*चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि 9 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रातः 10-00 बजे माननीय अमर अग्रवाल विधायक जी बाजपेयी परिषर विकाश नगर 27 खोली में ध्वजारोहण एवं बिलासपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर श्रीफल शाल से सम्मानित करेंगे। उक्त अवसर पर भी समाज सेवियों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है* ।

(*चन्द्र प्रकाश बाजपेयीExMLA*)
*अध्यक्ष बाजपेयी स्मृति आयोजन समिति*