छत्तीसगढ़बिलासपुर

कार्तिक यादव को मिल रहा वार्ड के नागरिकों का समर्थन,जिसकी प्रदेश में सरकार उसी की नगर एवं वार्ड में सरकार :- कार्तिक यादव (भाजपा )

*वार्ड नंबर 17 से भाजपा के प्रत्याशी कार्तिक यादव वार्ड में घूम घूम कर मोदी और साय की गारंटी के साथ भाजपा के पक्ष में वोट की अपील कर रहें*

*ट्रिपल इंजन की सरकार बिलासपुर में बनेगी तो विकास तीव्र गति से होगा।*

*(पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट )*

बिलासपुर :- वार्ड 17 के भाजपा उम्मीदवार कार्तिक यादव ने आरोप लगाया पूर्व कांग्रेस के पार्षद ने सरकार होने के बाद भी वार्ड की मूलभूत समस्याओं को भी ठीक से नहीं कर पाए जिससे वार्ड की जनता उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है वार्ड के हर माताओ, बहनो, भाइयो के सभी का पूरा समर्थन मिल रहा है वार्ड की जनता मुझे बिलासपुर के 70 वार्डो में सबसे ज्यादा मतो से जिताएगी ऐसा मेरा पूरा विश्वास है और में उनके इस विश्वास में खरा उतरूँगा वार्ड की समस्याओ को पूरा करने का संकल्प लेता हूं

ट्रिपल इंजन की सरकार में वार्ड नंबर 17 में कार्यों के लिए किसी भी प्रकार से मद की समस्या नहीं रहेगी वार्ड में सर्व प्रथम किये जायेंगे कार्य :-

17 नंबर वार्ड में सर्व प्रथम मूलभूत समस्या रोड, नाली,पानी एवं सुरक्षा पर कार्य किया जायेगा

नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 17 में मोदी गारंटी के साथ-साथ स्वच्छ, विकसित और सुरक्षित बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है नागरिको की समस्याओं का समाधान करना और सुविधाओं को बेहतर बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।

1. आधार भूत सुविधाएँ पक्की सडके एवं गलिया विकसित करना, जल निकासी एवं सींवर लाईन की उचित व्यवस्था करना, से 24X7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, से नियमित सफाई व्यवस्था एवं कचरा निस्तारण को प्रभावी ढंग से लागू कराना, पेस्ट्रीट लाईट एवं सर्वाजानिक स्थलों में रोशनी की उचित व्यवस्था करना।

2 महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण महतारी वंदन का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुँचाना, वार्ड में CCTV कैमरों की व्यवस्था करना, महिला सहायता केन्द्र की स्थापना (उदा महतारी वंदन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री अवास आदि) से महिलाओं एवं युवाओं के लिये स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्था, निरतंर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करना।

3. स्वास्थ्य और शिक्षा स्वास्थ्य समय-समय पर स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगवाना, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू घर पहुँच सुविधा प्रदान करना, मिनि ई लाइब्रेरी की व्यवस्था, थ्परीक्षा की तैयारी हेतू मोटीवेशनल कार्यक्रम कराना, श्री हनुमान मंदिर चौक में युरिनल की व्यवस्था करना।

4. युवा और खेल सुविधाएँ आधुनिक व्यायापम शाला की स्थापना करना, युवाओं के लिये प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतू प्रशिक्षण, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियो को प्रोत्साहन प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में पात्र युवाओ को बिना गांरटी लोन दिलाने में मदद करना।

5. सामुदायिक भवन एवं उद्यान वार्ड के उद्यान में ओपन जिम की स्थापना करना, धार्मिक

समाहरों का सामुहिक आयोजन करना (उदा. श्रीराम, नवमी, श्री हनुमान जयंती, श्री दुर्गा पुजा आदि) जिससे भाईचारा एवं सामाजिक समरसता को बल मिलेगा, वाई फाई जोन की व्यवस्था, बर्तन बैंक की स्थापना प्रधानमंत्री जी की प्लास्टिक मुक्त भारत की परिकल्पना के तहत निःशुल्क बर्तन उपलब्ध, वार्ड में बने सामुदायिक भवनों का उन्ननयन कराना।