छत्तीसगढ़बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह” का आयोजन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह” का आयोजन
“ऊर्जा संरक्षण एक राष्ट्रीय कर्तव्य” पर क्विज प्रश्नोत्तरी का आयोजन

दिनांक 10 दिसम्बर, 2021 ऊर्जा संरक्षण सप्ताह रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन दिनांक 08 से 14 दिसंबर, 2019 तक किया जा रहा है । इस ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर जन-जागरण के लिए मैराथन दौड एवं उर्जा बचाओ अभियान का आयोजन किया जायेगा । एक बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण भविष्य की पीढी के लिए सबसे मूल्यवान उपहार हो सकता है । इस ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में ऊर्जा संरक्षण हेतु जागरुकता से संबंधित अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा दिनांक 10.12.2021 को “ऊर्जा संरक्षण एक राष्ट्रीय कर्तव्य” नामक शीर्षक था, इसमें कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। क्विज प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

[
इसी कड़ी में आज दिनांक 10 दिसंबर, 2021 को जोनल सभागार कक्ष में आयोजित एक निबंध प्रतियोगिता एवं “ऊर्जा संरक्षण एक राष्ट्रीय कर्तव्य” नामक शीर्षक था, इसमें कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। क्विज प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इसी क्रम में दिनांक 14 दिसंबर, 2021 को पुराना रेल क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है एवं दिनांक 15.12.21 को एक प्रदर्शनी का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक सम्मेलन हॉल में किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता विभाग द्वारा ऊर्जा के बेहतर उपयोग और संरक्षण के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया गया है । -----------------------