छत्तीसगढ़बिलासपुर

आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के द्वारा नफ़रत का माहौल और गांधी – समकालीन सवाल और उनके जवाब” विषय पर व्यख्यान ।

लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में 5 फरवरी संध्या 5:30बजे से आयोजन ,व्याख्यान प्रसिद्ध लेखक श्री अशोक कुमार पांडेय जी के द्वारा ।

बिलासपुर-: आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस बिलासपुर इकाई के द्वारा “नफ़रत का माहौल और गांधी – समकालीन सवाल और उनके जवाब” विषय पर 5 फरवरी को संध्या 5.30 बजे से लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में व्याख्यान का आयोजन किया गया है। एआईपीसी बिलासपुर के प्रेसिडेंट डॉ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इसके सुप्रसिद्ध लेखक श्री अशोक कुमार पांडेय जी द्वारा दिया जाएगा। अशोक कुमार पांडेय “उसने गांधी को क्यों मारा”,”कश्मीर और कश्मीरी पंडित”,”सावरकर – काला पानी और उसके बाद” तथा “कश्मीरनामा” जैसी पुस्तकों के लेखक हैं।
आज के समय में बढ़ती हुई नफरत और साम्प्रदायिकता की समस्या को देखते हुए कार्यक्रम का विषय “नफ़रत का माहौल और गांधी – समकालीन सवाल और उनके जवाब” रखा गया है। कार्यक्रम के बाद सवाल जवाब का एक सत्र भी रखा गया है। साथ ही लेखक की पुस्तकें भी विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगी। अजय श्रीवास्तव ने अपील की है की समय सीमा का ध्यान रखते हुए आधे घंटे पहले पहुंचे।