Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ

डोंगरीपाली में दुर्गा माता की आज हुई कलश यात्रा ।

कोरोना गाइड लाइन को देखते हुये धार्मिक स्थल को छूट कर दी गई है।

डोंगरीपाली/विगत वर्ष कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखकर शासन प्रशासन ने सभी धार्मिक एवम अन्य सभी कार्यों को बंद कर दिया गया था।कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये वैक्सीन टिका सबको लगाया गया।ताकि लोगों को कोरोना बीमारी से बचाया जा सके।
इस वर्ष कोरोना महामारी रायगढ़ जिले में कम हो गया है। इस लिये शासन ने गाइड लाइन निकाला है कि जिस जिले में कोरोना पॉजिटिव की दर कमी है वहां पर कोरोना गाइड लाइन को देखते हुये धार्मिक स्थल को छूट कर दी गई है।
इस वर्ष कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए डोंगरीपाली में दुर्गा पूजन का आयोजन किया गया आज कलश यात्रा में महिला एवं श्रद्धालुओ शामिल हुये।जिसमे आज कोठीखोल अंचल के जमीदार जोगेश्वर सिंह बरीहा के निवास स्थान से कलश यात्रा प्रारंभ करते हुये बाजार चौक डोंगरीपाली के दुर्गा मंडप तक जमीदार के बड़े सुपुत्र जनपद सभापति एवं दुर्गा समिति के अध्यक्ष जमीदार पुष्पराज सिंह बरीहा एव उनकी धर्म पत्नी परिणीता बरीहा ने कलश लेकर गांव के महिला एवम कोठीखोल अंचल के सभी महिलाओं के साथ पहुँचे।