Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर मे कोयले का अवैध कारोबार फिर से शुरु, कोल डिपो मे अवैध कोयले का भंडारण?

रतनपुर ,सकरी,हिर्री,थाना अंतर्गत कोल डिपो मे हो रहा है अवैध भंडारण?

बिलासपुर एसपी,आईजी को है सब जानकारी लेकिन कार्यवाही के नाम पर जीरो?

(पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)

बिलस्पुर-: बिलासपुर अब फिर से कोल के अवैध कारोबार मे अपनी सुर्खिया बटोर रहा है इसके पहले रहे पुलिस अधीक्षक दीपक झा साहब ने पुरी तरह से कोल के अवैध कारोबार पर नकेल कस कर रखी थी कोई भी अवैध करोबार् नही कर पा रहा था लेकिन उनके जाते ही पुराने अवैध कोल चोर अपने पैर पसारने लगे ओर अब ये कारोबार चरम पर चल रहा है रात्रि काल के समय ये खेल रतनपुर,सकरी,हिर्री स्थित कोल डिपो के सामने होते आप देख सकते हो ।

बिलासपुर की पहली महिला पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के आते ही कानून व्यवस्था शहर ही नही ग्रामीण क्षेत्र की खराब सी हो गई है जिले की जनता ने सोचा था की कड़ाई से कार्य होगा कानून व्यवस्था दुरुस्त रहेगी लेकिन ऐसा होता कहि दिखाई नही दे रहा है जो अवैध कोल का कारोबार पूर्व के एसपी के समय पुरी तरह से बंद था वो अब पुरी तरह से खुल चुका है हाइवे मे स्थित कोल डिपो मे ये कार्य धडल्ले से चालु है जिसकी जानकारी महिला पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को है ओर यदि नही है तो उनके लिए निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है की उनके थाना इंचार्ज उन्हे सही जानकारी नही दे रहे है।

बिलासपुर संभाग के आईजी रतनलाल डांगी हमेशा सुर्खिया मे रहने वाले हमेशा थानेदारों की मीटिंग कर कानून व्यवस्था पर कड़ाई से पालन करने वाले उन्हे भी इसकी जानकारी है लेकिन अभी तक न तो उन्होंने इस अवैध कोल के कारोबार पर किसी तरह की कड़ाई की ओर नही होते दिखाई दे रही है लगता है बिलासपुर पुलिस अधीक्षक,आईजी द्वारा इन्हे कारोबार करने की छुट दी गई है तभी तो ये कोल डिपो मे अवैध कोयले का कारोबार धडल्ले से चल रहा है।