छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में कानून व्यवस्था चरमा गई ,ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े डकैती का असफल प्रयास।

दुकानदार के पैर में लगी गोली ,एक को पकड़ा दो फरार।

पुलिस ने की नाकेबंदी ,फरार डकैतो की हुई पहचान।

बिलासपुर:- शहर में कानून व्यवस्था चरमा सी गई है इसका ताजा केस है बिलासपुर शनिचरी स्थित जेवलर्स दुकान में दिन दहाड़े डकैती इसके पहले विगत दिनो एक व्यापाऱी पर जान लेवा हमला जिसका मुख्य आरोपी अभी भी फरार है आज उसके बाद ये बड़ी घटना घटित बताती है कि बिलासपुर शहर इस समय प्रदेश ही नही देश का सबसे असुरक्षित शहर हो गया है आज की वारदात,तीन व्यक्ति जेवलर्स दुकान में कट्टे की नोक में डकैती का असफल प्रयास करते है ओर दुकानदार की बाहुदरी से एक डकैत पकड़ा गया इस घटना में दुकानदार के पैर पर गोली लगी है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोंड़पारा स्थित दीपक ज्वेलर्स में तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के द्वारा लूट का असफल प्रयास किया गया, जिसमें दुकान के संचालक दीपक सोनी को जांघ के पास गोली लगी जिसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों के द्वारा खतरे से बाहर होना बताया गया है. घटना के बाद बिलासपुर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त दो कट्टे, दो राउंड, एक चाकू, मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद किया गया है. दो अन्य फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और नाकेबंदी करके पता तलाश किया जा रहा है.