छत्तीसगढ़बिलासपुर

श्री श्री सोलापुरी माता का मुथ्यालम्मा अवतार का भक्तो ने किया दर्शन” 22 वा वर्ष का पहला दिन।

श्री श्री सोलापुरी माता का मुथ्यालम्मा अवतार का भक्तो ने किया दर्शन”
श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति दुर्गा मंदिर चौक स्टेशन रोड बारहखोली बंगलायार्ड बिलासपुर में आयोजित श्री श्री सोलापुरी माता 22 वा वर्ष का आज पहला दिन।

बिलासपुर-: पुजारियों के द्वारा गीली हल्दी से श्री सोलापुरी माता का मुथ्यालम्मा का अवतार बनाया गया, पुजारियों एवम बाल पुजारियों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की ओर आरती की गई जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवम भक्तजनों ने माता का दर्शन प्राप्त किया। मुथ्यालम्मा माता को दुर्गा एवम काली का ही रूप माना जाता है, मुथ्यालम्मा छोटी माता की महामारी की देवी मानी जाती है, यह छोटी माता( चिकन पॉक्स) को दूर करने वाली माता कहलाती है। इनका भव्य मंदिर हैदराबाद, तेलंगाना एवम विजयनगरम आंध्र प्रदेश में है। इन्हे हल्दी एवम कुमकुम से पूजा अभिषेक किया जाता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी रामा राव ( पूर्व पार्षद) एवम सचिव एस. साई भास्कर ( पार्षद ) का मानना है कि मुथ्यालम्मा नव वर्ष आगमन की देवी मानी जाती है, यह सुख समृद्धि, वैभव, धन धान्य और लोक कल्याण की भावना लेकर आती है एवम भक्जानो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

समिति की ओर से निशुल्क कूपन वितरण किया गया एवम मुख्य अतिथियों के द्वारा लकी ड्रा निकाल कर विजेता महिला श्रद्धालुओं को उपहार प्रदान की गई।

माता का महाप्रसाद सूजी का हलवा सोलापुरी माता पूजा समिति की ओर से भक्तजन एवम श्रद्धालुओं में बाटा गया।

माता पूजा को सफल बनाने में आयोजन समिति की अध्यक्ष श्री वी रामा राव ( पूर्व पार्षद ), सचिव एस. साई भास्कर ( पार्षद ), कोषाध्यक्ष बी शंकर राव, ई अप्पा राव, टी गिरधर राव, एल श्रीनिवास राव, डी भास्कर राव ( vasu ), एस राजेंद्र प्रसाद, आर रवि शंकर, सम्मुख राव, वी मधुसूदन राव, डॉ एम एस राजू, मुरली, सूरी एवम सोलापुरी माता पूजा के सभी सदस्य महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

उत्काशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी रामा राव ने दी।