छत्तीसगढ़बिलासपुर

मस्तूरी में कोलवाशरी खुलने से जहरीला प्रदूषण होगा ,जनसुनवाई में ग्रामीण करेंगे विरोध दर्ज।

संत जोसेफ स्कूल के निकट रेल्वे लाईन भनेशर में होराइजन कोल बेनिफिकेशन नामक खुलने वाला हैं कोल वासरी

फिर हवा और स्कूल तक जहर उगलेगा कोल वासरी

बिलासपुर| मस्तूरी तहसील के ग्राम भनेसर में स्थापित मेसर्स होराइजन कोल बेनिफिकेशन एण्ड प्राईवेट लिमिटेड को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 28 सितम्बर 2022 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को जयरामनगर,खैरा के श्रीराम स्टेडियम, जयरामनगर में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को जयरामनगर में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर पहले से ही अनेक कोल वासरी मौजूद हैं, जिसके भारी भरकम वाहन हर 5 मिनट में बड़े2 वाहनों से 40 से 60,70 टन माल की ढुलाई करते हैं जिससे आए दिन,कुछ न कुछ घटनाएं घट रही हैं और बच्चे, बुजुर्ग और युवा भारी वाहनों के चपेट में आने से मौत हो जा रही सांथ ही छत्तीसगढ़ के विख्यात स्कूल संत जोसेफ स्कूल जहा हिंदी और इंग्लिश माध्यम स्कूल के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं जो भी इन कोल वासरियो की चलने वाली भारी गाड़ियों के चपेट में आ जाते हैं, सांथ ही लाइन के ठीक उस पार संत जोसेफ स्कूल हैं, जहा इन कोल वासरियो से निकलने वाली जहरीली धुंए भी इन बच्चों के स्वस्थ खराब कर रहे हैं, मध्यान्ह भोजन का स्तेमाल करते समय उनके खानों में भी ये जहर खाने को मजबूर बच्चे इतना ही नही कक्षा में अध्ययन रत बच्चों के पढ़ाई के समय भी कोल वासरी से निकलने वाले जहरीली कोयले का डस्ट अध्ययन रत बच्चों के भविष्य के लिए जानलेवा हैं।