छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर एसपी पारुल माथुर की कार्यवाही से अपराधियों के हौसले हुए पस्त।

बिलासपुर एसपी पारुल माथुर के एक्शन से आमजन में सुरक्षा को लेकर राहत एवं खुशी की लहर।

रात्रि के समय खुद एसपी चेकिंग में हर चौक चौराहों का कर रही निरीक्षण।

(पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट )

बिलासपुर -: बिलासपुर पुलिस इस समय फूल एक्शन में है एसपी पारुल माथुर ऐसी कई जगहों पर अगुवाई करती हुई नजर आ रही है रात्रि के समय खुद एसपी गश्त कर रही है शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे पूरे शहर एवं जिले की पुलिस पूरे एक्शन मै नजर रही है।

बिलासपुर में कुछ दिनों से पुलिस की छवि को खराब करने की नीयत से सोशलमीडिया में चल रही छोटी छोटी मारपीट को बड़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा था जिसके चलते पुलिस को एक्शन प्लान में उतरना पड़ा ओर विगत चार पांच दिनों से पुलिस शहर में आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया शहर में हर थानो से बदमाशो को पकड़ने की कार्यवाही तेज कर दी गई हर थानों में दर्जनों हिस्ट्री शीटर बदमाशो की धरपकड़ शुरू कर दी गई है खुद एसपी चौक चौराहों पर जांच के समय मौजूद रह रही है शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पूरी पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त नजर आ रहे है ।

एसपी पारुल माथुर का एक्शन प्लान शुरू हुए अभी चार पांच दिन हुए है और शहर में जनता में खुशी की लहर दौड़ने लगी है कि पुलिस अपना काम जोर शोर से कर रही है चौक चौराहों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बन्द हो गया है शहर की जनता पारुल माथुर का शुक्रिया अदा कर रही है वार्ड नम्बर 15 के नागरिक संदीप मिश्रा ने कहा कि कल रात वे कुछ काम से शहर में निकले देखा चारो तरफ चेकिंग चल रही है पुलिस रोक रोक कर पूछताछ कर रही है मुझे भी रोका गया मेने उन्हें पूरी जानकारी दी ओर उन्होंने जाने दिया अच्छा लगा पुलिस की इतनी कड़ाई देखकर कि अपराधी बच कर नही निकल सकता एसपी मैडम का धन्यवाद भी कहा इसी तरह न जाने कितने महिला,पुरुष,छात्र छात्राएं इस कड़ाई को अपनी सुरक्षा महसूस कर रहे है और एसपी की प्रशंसा कर रहे ।