छत्तीसगढ़बिलासपुर

प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ ने भूमि आबंटन की मांग की।

प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छतीसगढ़ के पदाधिकारियों ने कार्यालय, बैठक एवं अन्य कार्यक्रमो के कियान्वयन हेतु भूमि की मांग कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा ।
………………………………………………………….
दिनाँक 22/09/2022 को प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश कार्यालय हेतु माननीय कलेक्टर महोदय रजत बसंल जिला बलौदाबाजार भाटापारा को भूमि आबंटित कर स्वीकृति प्रदान करने की मांग किया गया ,इस मांग पत्र में आवेदन के साथ तहसील कार्यालय बलौदाबाजार दुवारा दिए भूमि की नकल की छायाप्रति संलग्न किया गया ।जिस पर कलेक्टर महोदय ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए श्रीमान SDM ( राजस्व ) महोदय बलौदाबाजार को भूमि पूर्ण रूप से संगठन को प्रदान कर सौपने हेतु आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करने भेजा । ज्ञात हो कि इस सम्बंथ में दिनाँक 21/07/2022 को भी आवेदन दिया गया था जिसमें प्रदेश कार्यालय हेतु भूमि चिन्हांकित नही होने के कारण SDM राजस्व बलौदाबाजार को चिन्हांकित करने भेजा था। जो कि आज दिनाँक 22/09/2022 को कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार के समक्ष तहसील कार्यालय बलौदाबाजार दुवारा दिए नकल के साथ दिए आवेदन पर भूमि आबंटित कर स्वीकृति प्रदान किया और आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए SDM राजस्व बलौदाबाजार को भेजने पर प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ संगठन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए माननीय कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार के प्रति सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर आधार व्यक्त किया और आगे भी कलेक्टर महोदय से हमेशा सहयोग की उम्मीद करते रहेंगे। कलेक्टर महोदय दुवारा भूमि स्वीकति प्रदान करने से समाज एवं सर्व समाज को भी बैठक एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमो को सम्पन्न करने में सहायता मिलेगा । ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री पी .डी. जहरीले , प्रदेश सचिव श्री उत्तम प्रसाद टण्डन जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश कुर्रे ,उपाध्यक्ष श्री संतोष कुर्रे उपाध्यक्ष श्री अश्वनी लहरे, कर्मचारी प्रकोष्ट अध्यक्ष श्री गूहत राम महेश्वरी संयोजक श्री सुंदर सोनकर जिलाध्यक्ष श्री हेमंत कुर्रे जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट श्रीमती ममता मिरी ,जिला सचिव कर्मचारी प्रकोष्ट ब .बाजार श्री जयंत टण्डन , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री कुमार डिसूजा , श्री देवेंद्र गहरवार , श्री रामाधार जाटवर , शहर अध्यक्ष श्री धनीराम मार्के , श्री प्रेमन प्रसाद घृतलहरे , श्रीमती राजकुमारी डहरिया , श्री अजय सोनवानी , श्री रामगोपाल घृतलहरे,श्री गजेंद्र बंजारे ,,श्री सत्यनारायण बघेल,श्री डोमार कुर्रे सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे ।