छत्तीसगढ़बिलासपुर

बढ़ते अपराध का ग्राफ देखते हुए बिलासपुर नही संभल पा रहा है विधायक और महापौर से?

कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की व्यवस्था आज आमजनता को याद आ रही है।

(पत्रकार गोविन्द शर्मा की कलम से)

बिलासपुर-: शहर का अमन चैन जैसा कहि खो सा गया है ऐसा अब आमजन को महसूस होने लगा है इसी शहर में एकता की मिसाल दी जाती रही है शहर में त्यौहार एक साथ मनाया जाता रहा है खुशी और गम में एकदूसरे के साथ खड़े रहते थे वो सब आज न जाने कहाँ खो सा गया है और खोता भी जा रहा है शहर में बढ़ता अपराध डर पैदा कर दिया है न जाने कब कौन सी आपराधिक घटना घटित हो जाये आप कुछ नही कह सकते,दिनों दिन शहर का महौल खराब होता जा रहा है कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि अपराधियों को पुलिस का डर नही रहा?

नशा,जुआ,सट्टा का खेल जोरो पर-:

बिलासपुर में नशा का खेल इतना बढ़ गया है कि नोजवान इसके चंगुल में फंसते जा रहे है अवैध शराब कारोबार के साथ अवैध आहाता हर शराब दुकान के पास अवैधानिक तरीके खुले हुए जिससे अपराध होने का हमेशा अंदेशा बना रहता है वही जुआ शहर के लगे ग्रामो में जोर शोर से चल रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी बन्द नही हो पा रहा ,सट्टा का भी खेल किसी से छुपा नही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बोलना पड़ा कि सट्टा बन्द होना चाहिए लेकिन अभी निरन्तर जारी है ।

अमर अग्रवाल के वो 15 साल आमजनता को कानून व्यवस्था को लेकर आज याद आ रहे है-:

बिलासपुर में भाजपा के शासन के समय इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम हुआ करती थी कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहती थी उसका श्रेय एक ही व्यक्ति को जाता है वो पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को उनके रहते शहर में कोई गुंडागर्दी की घटना नही होती थी शहर में चारो तरफ शांति का माहौल था किसी भी व्यक्ति कोई इस मामले में कोई शिकायत नही थी कि शहर में गुंडागर्दी, हत्या,मारपीट,लूट जैसे घटना कभी कभार देखने मे आती थी उन घटनाओं में तुरन्त एक्शन लिया जाता रहा अमर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था को बहुत ही टाइट कर के रखा शहर में रात 12 बजे भी आम नागरिक शहर में भृमण कर सकता था माताएँ बहने पूरी तरह सुरक्षित थी ।

अमर अग्रवाल का वो बयान-:

अमर अग्रवाल का एक बयान अखबारों में उस समय सुर्खियों में था ऐसा याद रहा है कि शहर में एक ही गुंडा है वो हूं में ये बात आज आमजनता को भी लग रहा रही है काश एक ही गुंडा होता जो शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखा था किसी भी व्यक्ति को इस मामले में कोई शिकायत नही थी आमआदमी अपने आप को महफूज समझ रहा था कानून व्यवस्था सही थी शहर में अपराध होने पर तुरन्त एक्शन लिया जाता था जिसको आज बिलासपुर की आमजनता याद कर रही है इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में अमर अग्रवाल को मिल भी सकता है क्योंकि आमजनता को भी डर लग रहा है कि यदि वर्तमान समय इसी प्रकार अपराध का ग्राफ बढ़ता रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता का मूड वर्तमान जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जा सकता हैं।