छत्तीसगढ़बिलासपुर

थानों में रेट लिस्ट टंगवाने वाले विधायक दे रहे हैं गुंडों को संरक्षण ?

*मोती थारवानी का शहर के कई थानों में शिकायतें, व्यापारी को दुकान में घुस कर गाली गलौज के साथ दी धमकी।*

*कांग्रेस नेता ने सिपाही को ड्यूटी के समय की थी मारपीट,पुलिस ने नागपुर से किया था गिरफ्तार।*

*(गोविन्द शर्मा पत्रकार की कलम से)*

बिलासपुर:- एक तरफ राहुलगांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे देश में भ्रमण कर रहे जिससे भारत को एकता के सूत्र में बांधा जा सके इसी तरह पूरे प्रदेश भूपेश सरकार भी हर ब्लाक,वार्ड में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही हैं वही सरकार होने का फायदा उठाते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी (गुंडा) जैसे कार्यकर्त्ता अपनी धौंस व्यापारी,सिपाही,और न जाने किन किन को धमकी,मारपीट,गाली गलोज कर गुंडागर्दी रहे हैं और जब थाने से कार्यवाही की जाती है तो विधायक शैलेश पांडेय इस गुंडे के पक्ष खड़े हो कर पुलिस पर ही आरोप लगाने लगते है इतना ही नही विधायक तो गृह मंत्री के सामने थानों में रेट लिस्ट टांगने की बात कर सरकार को ही कटघेरे में ही खड़ा करने से नही चूक रहे हैं इतना ही नही विधायक ऐसा कोई भी मौका नही छोड़ते है जब सरकार की किरकिरी न करते हो अब हाल ही में उनके खास समर्थक मोती थारवानी (गुंडा) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा व्यापारी की दुकान में घुस कर गाली गलौज,धमकी देता है उसे धमकाते हुए सात दिनों में दुकान बन्द करने की धमकी भरे बाजार देता है और जब व्यापारी थाने में शिकायत करता है उस पर कार्यवाही तो दूर विधायक उसे अपने साथ लेकर घूमते नजर आ रहे हैं अब इससे ज्यादा जनता के बीच क्या मैसेज जायेगा की विधायक एक गुंडे को सजा दिलाने की बजाय अपने साथ लेकर घूम रहे हैं।

         आखिर जनता देख रही हैं जो विधायक जनता के हित की बात करता है कहि चाकू में धार करते फोटो सेशन करवा रहा है कही ठेले में आलू तोलते फोटो सेशन करवा रहा है और न जाने कितने हाथकंडे अपनाता हैं अपनी साफसूथरी छवि बनाने केलिए लेकिन उसका असली चेहरा गुंडों बदमाशो को संरक्षण देते दिखाई दे रहा है जिसका असर उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले विधायक को टिकिट मिलेगी भी की नही ये भी पार्टी देखेगी ।