छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 गायत्री मंदिर परिसर में आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया :- रविन्द्र सिंह कांग्रेस नेता

प्रमुख समस्याॅ उद्यान का उन्नयन कार्य व रंग रोगन सी सी सङक निर्माण डामरीकरण कार्य नाली का रिपेयरिंग एंव स्लेप निर्माण पेयजल व पानी निकाषी की समस्याॅ बोर उत्खनन पोल व बिजली तार विस्तार जैसे मांग रही।

बिलासपुर :- छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी के सफल नेतृत्व मे बिलासपुर नगर निगम के द्वारा बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 गायत्री मंदिर परिसर में आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें वार्ड के गणमान्य नागरिको ने अपनी समस्याॅ को लेकर लिखित में आवेदन दिये। शिविर मे प्रमुख समस्याॅ उद्यान का उन्नयन कार्य व रंग रोगन सी सी सङक निर्माण डामरीकरण कार्य नाली का रिपेयरिंग एंव स्लेप निर्माण पेयजल व पानी निकाषी की समस्याॅ बोर उत्खनन पोल व बिजली तार विस्तार जैसे मांग है । जिसे बिलासपुर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी गढ वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिती मे स्वीकार किये ।आवेदको को शिघ्र समस्याॅ निदान करने नगर निगम प्रशासन के अधिकारी व वार्ड के पार्षद श्री सिंह जी द्वारा आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर नगर निगम जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर आर एस चौहान जी इंजीनियर फरीद कुरैशी अशोक शुक्ला राजेश्वर पवार दीपक मजूमदार प्रकाश यादव पृथ्वीराज बेरिया विजय पवार मजीद खान आदि अधिकारी व कर्मचारी के साथ वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार जी हरीश तिवारी जी रामु शुक्ला जी चन्द्रनाथ चटर्जी चंद्रहास शर्मा उत्तम चटर्जी प्रशांत पांडे राघवेन्द्र सिंह राहुल दुबे संतोष चौहान विजय तिवारी अजय सोनी जवाहर सचदेव अमिताभ भट्ट संजय दवे परेश श्रीवास्तव सगीत मोईत्रा केशव गोरख बिनोद कछवहा ओम प्रकाश शर्मा गुङ्ङु चदेल सदीप मिश्रा छोटु बर्ङे राजेश जोसफ पियुष अग्रवाल विक्की नानवानी मुकेश दुबे सजय शुक्ला निटु परिहार योगेश पिल्ले मुकेश झा राजा गुप्ता रविन्द्र यादव सन्नी चौहान राकेश केशरी दिलीप साहु राज चौहान अब्दुल खालिद अजय गोस्वामी मुकेश कछवहा पप्पू बिष्ट जनक बंधे सजय यादव हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह रितिक सिंह जावेद खान नरेंद्र सिंह मजीत यादव उदय गंगवानी साईम सिंह राजा यादव पिन्टु आङील आदि उपस्थित थे ।