लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस एवं जिला चिल्हर औषधी विक्रेता संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम सम्पन
बिलासपुर -: हारेगा करोंना जीतेंगे हम
लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस एवं जिला चिलहर औषधि विक्रेता संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन मेडिकल मेडिकल कंपलेक्स तेलीपारा में आयोजित किया गया कोविड-19 टीकाकरण के दो दिनी शिविर में प्रथम दिन 273 बन्धुओ को टीकाकरण हुआ और दूसरे दिन 280 से अधिक बन्धुओ ने लाभ लिया दोनों दिनों को मिलाकर 550 से अधिक बन्धुओं का टीकाकरण हुआ .
दवा विक्रेता संघ के शेखर मूडलियार, मूर्तजा वनक,सुभाष अग्रवाल, कपिल हरि रमानी,कृष्ण कांत गुप्ता,प्रभात साहू, हीरानन्द,पंकज सचदेव, लायंस क्लब के रीजन चेयरमेन लायन डॉ.कुश श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष लायन ऊषा मिश्रा, क्लब सचिव लायन कमलेश गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष लायन माधवी स्वर्णकार, लायन रेनू गुप्ता,क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन विष्णु गुप्ता, लायन महेश स्वर्णकार, लायन राजेश मिश्रा,लायन आशीष गुप्ता, लायन, लायन डॉ सकुंतला जितपुरे,लायन परहिन चिस्ती,आदि सभी सदस्यों का विशेष सहयोग मिला!!