छत्तीसगढ़बिलासपुर

सेंदरी में तीन बहनों के डूबने से मौत हो गई और मौत के जिम्मेदार लोग खुले आम घूम रहे है?:अमर अग्रवाल

अरपा का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।अरपा में अवैध उत्खनन कर उसे कुंआ बना दिया गया है। लोग डूब रहे है :-मनीष अग्रवाल

बिलासपुर : – आने वाले समय में अरपा का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। अरपा में अवैध उत्खनन कर उसे कुंआ बना दिया गया है। लोग डूब रहे है। सेंदरी में तीन बहनों क डूबने से मौत हो गई और मौत के जिम्मेदार लोग खुले आम घुम रहे है, जिन्हें हत्या के आरोप में जेल में होना चाहिए।

बिलासपुर की जनता ठगा सा महसूस कर रही है, जनप्रतिनिधि विकास की ओर ध्यान नहीं दिए। यह सबके लिए चिंता का विषय हैं। उक्ताशय के विचार आज यहां बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण मण्डल के कार्यकर्ताओं के सम्ममेलन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि, शहर में चारो ओर भय का वातावरण है, लोगो की जमीन कब दूसरे के नाम पर हो जायेगी। किसी को पता नहीं चल पाता। मेरी जमीन ही मेरे नाम पर नहीं है। यह बाद में चलता है। विगत साढ़़े चार वर्षो के कार्यकाल में यही सब कुछ हुआ है। लोगों ने आत्महत्या कर ली नामजद पत्र छोड गये लेकिन भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक महिला ने मुझे बताया कि, उसके पुत्र की हत्या कर दी गई, लेकिन उसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया और रिपोर्ट नहीं लिखी गई। नामजद रिर्पोअ के बाद भी कांग्रेस नेताओं के संरक्षण की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई। सरेआम फायरिंग हो जाती है, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती। पूरे शहर में भय का वातावरण है। लोग रात में घरों से निकलने में डरते है। मेरे कार्यकाल के दौरान इस प्रकार की वारदात करने किसी की हिम्मत नहीं होती थी। काननू व्यवस्था पूरी तरह लचर है। सरेआम माफियागिरी गुंडागर्दी से जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शासनकाल में साढे़ चार वर्षो के कार्यकाल में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, बल्कि विकास के नाम पर छत्तीसगढ़ को पीछे धकेल दिया गया। सौ में 90 प्रतिशत् राशि भ्रष्टाचार में चला गया। विगत एक माह के भीतर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा सहित राष्ट्रीय नेताओं का आगमन हुआ है, यह छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए हो रहा है। चुनाव नजदीक है आप सभी कार्यकर्ता जी जान से चुनाव की तैयारियों में जुट जाये। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है। आप सभी बूथ स्तर पर अधिक से अधिक समय दान करें। भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित करते हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने सभी को दुपट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया। उक्त कार्यक्रम में रामदेव कुमावत, जुगल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमरजीत दुआ, किशोर राय, आर विभा राव, महेश चंद्रिकापुरे, धीरेंद्र केसरवानी, मुर्तजा वनक, मकबूल अली, बेनी गुप्ता, अमित तिवारी, नारायण गोस्वामी, किरण सिंह, शंकर कछवाहा, उमाशंकर जायसवाल मंच पर उपस्थित रहे। इसके अलावा मोर्चा प्रकोष्ठ से मोनू रजक, शोभा कश्यप मनोज कश्यप, प्रशांत कश्यप, जितेन्द्र अंचल, सचिन राव, आदि भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमित तिवारी ने एवं आभार प्रदर्शन मनीष अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण जुगल अग्रवाल ने किया।

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में किया सम्मान
आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं का सम्मान माननीय अमर अग्रवाल जी के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से श्री सुभाष वर्मा जी गोडपारा श्री मुरारी लाल शर्मा जी आजाद नगर श्री के के गिरी जी सरजू बगीचा श्री सोहन यादव जी तालापारा श्री बेनी गुप्ता जी विद्यानगर रमेश दत्ता भारतीय नगर डॉ मनमोहन दत्त विद्यानगर श्रीमती सीता शर्मा इमली पारा एवं श्रीमती कमला दीक्षित इमली पारा का सम्मान साल एवं माला से किया गया

लगभग 56 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन त्रिवेणी हाल व्यापार विहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नए कार्यकर्ताओं का माननीय अमर अग्रवाल के द्वारा मफलर पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया गया, जिसमे पुराना वार्ड 19 संजय गांधी नगर से फियोना नायक, ज्योति सेन, संध्या डेहरिया, वैजयंती माला, अहिल्या विश्वकर्मा, लता काशी रीना मेहरा, आरती श्रीवास, मयंक रामटेके, शकुन रजक, कमला जोहरे, सोनू चौधरी, वार्ड 15 से भूपेंद्र देवांगन, सोनू पटेल, गोविंदा पटेल, कन्हैया पटेल, सचिन केवट, नारायण साहू, दिनेश गोस्वामी, दिलीप वमार्, वार्ड 22 आजाद नगर से संतोषी कौशिक, दुर्गा कौशिक, सीमा कौशिक, मानसी कौशिक, बिंदिया महंत, सरिता कौशिक, शिव कुमारी केवट, सरिता कौशिक, शर्मिला कौशिक, पुष्पा कौशिक, शकुन कौशिक, देविका रजक, मनसा देवी, रामेश्वरी कौशिक, सृष्टि कौशिक, ताज बाई साहू, प्राची कौशिक, मीना विश्वकर्मा, रुकमणी राजपूत, वार्ड नंबर 21 से निराला नगर से सुषमा राजपूत, सुनीता यादव, सेवती धु्रव, सरस्वती कश्यप, बरखा राजपूत, वार्ड नंबर 12 मदर टेरेसा से सूरज जोगी, रितेश कारे, सूरज कोसले, प्रफुल्ल डेहरिया, मनीष सूर्या, आदित्य बंजारे, संदीप लहरे, जितेंद्र राज, अरविंद सिंह, मनीष कारे, सनी पैकरा, दीपक कश्यप, नारायण साहू, दिनेश गोस्वामी, दिलीप वर्मा आदि नए कार्यकर्ताओ का भाजपा प्रवेश कराया गया।