एकता पेनल की जीत के साथ छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का नया अध्याय शुरू।
बिलासपुर। बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी के एकता पैनल ने शानदार जीत हासिल कर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के सभी पदों पर जीत हासिल कर इतिहास रचा।
इस चुनाव में बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने शानदार जीत हासिल कर प्रदेश अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया । वही उनके एकता पैनल के महासचिव पद पर प्रकाश गोलछा एवम कोषाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन जैन ने भी शानदार जीत हासिल की।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कमल सोनी को इस चुनाव में 163 मत मिले वही जय पैनल के उम्मीदवार को 98 मत पड़े।दो मत को निरस्त किया गया।कुल 65 मातो से कमल सोनी विजयी हुए।वही इनके पैनल से सचिव हर्ष जैन और कोषाध्यक्ष के लिए प्रकाश गोलछा ने चुनाव जीते।पहली बार निर्वाचन प्रणाली से हुए मतदान में बिलासपुर एसोसिएसन संघ ने अहम भूमिका निभाते हुए इस चुनाव में हिस्सा लिया और इस चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराया।
कमल सोनी ने कहा :-
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन मे मेरी जीत सभी सराफा व्यापारियो की जीत हैं मैंने जो वादा किया हैं उसे पूरा भी करूंगा, सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे सराफा एकता के साथ आगे बढ़ेगा,