गौ प्रतिष्ठा पदयात्रा बिलासपुर से रायपुर
सड़को पर एक्सीडेंट में घायल हो रही गौमाताको आश्रय हेतु गौ अभ्यारण घोषणा करने पर धन्यवाद पदयात्रा
2023 में बिलासपुर से दिल्ली तक की पद यात्रा विपुल शर्मा ने की थी जिस पर 7 प्रमुख मांग उसमे एक मांग थी की हर जिले में अभ्यारण हो। छत्तीसगढ शासन द्वारा गौ अभ्यारण योजना की घोषणा करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित हेतू पद यात्रा।
साथ में गौमाता की अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
जिसमे गौ अभ्यारण का स्वरूप कैसा होगा साथ ही हर गांव में गौ अभ्यारण कैसे बनेगा
गौ तस्करी मुक्त छत्तीसगढ कैसे बनेगा
बंद हुई गौठन योजना कैसे काम करे
रोड़ पर एक्सीडेंट कैसे कम होगे पशु चिकित्सालय कैसे कार्य करेगा ।
गौ तस्करी कैसे बंद होगी इन सभी पर
सात प्रमुख मांग राज्य सरकार से निवेदन हेतु बिलासपुर से रायपुर तक की पद यात्रा की जा रही ।
(1) छत्तीसगढ़ राज्य में कोसली नस्ल की गाय का नाम माता कोशल्या के नाम रखा गया था गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिया जाएं।
साथ ही केन्द्र सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजा जाए की गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए।
(1) बिलासपुर गौ सेवा धाम को 5 एकड़ भूमि गौ सेवा हेतु प्रदान किया जाए। जिसमे जिला पशु चिकित्सालय या बिलासपुर शहरी गौठान को समिति को सेवा हेतु लीज पर या राज्य सरकार आमंटन कर देवे ।।
(2) बंद पड़े गौठन में मेरा गांव मेरा अभ्यारण योजना लागू हो जिसमे नन्दी शाला खोले जाए ।
(3) गौ तस्करी मुक्त छत्तीसगढ बनाने के लिए गौ टाक्स फोर्स बनाया जाएं जिसमे हर जिले से 5 गौसेवक 5 समाज सेवी 2 कास्टेबल 1 उप निरीक्षक को जोड़ा जाएं।
(4) किसानों से गोबर खरीद कर उन्हे उचित मूल्य पर खाद बना कर दिया जाएं।
(5) प्रति गौ पालन पर हर गौ पालक को एक हजार रुपए माह दिया जाए एवं रोड पर छोड़ने पर उन पर सजा पर 5000 का अर्थ दंड लगाया जाए। एवम उसके ऊपर सजा के तौर पर गौ अभ्यारण पर 7 दिनो की सेवा का प्रावधान बनाया जाए।
(6) पशु चिकित्सा विभाग के तृतीय श्रेणी कार्य पालिका राज्य स् वर्ग पद नाम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 700 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया तुरंत की जाए ।
(7) नेशनल हाईवे पर हर 50 किलो मीटर पर टोल प्लाजा के पास घायल गौ माता हेतू पशु चिकित्सा केंद्र बनाए जाए।
पद यात्रा आरंभ 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे बिलासपुर गौ सेवा धाम से रायपुर
भारत माता चौक पर उद्बोधन।।
यात्रा आगे की ओर प्रस्थान ।।
विपुल शर्मा
बिलासपुर गौ सेवा धाम
समस्त गौ सेवक छग