
लगातार दुसरे दिन जिला खनि अमला बिलासपुर द्वारा खनिज रेत / गिट्टी के ट्रेडिंग करने वाले 08 ट्रेडर्स को थमाया गया नोटिस
बिलासपुर :- बिलासपुर जिले में रेत, गिट्टी का अवैध भंडारण की शिकायत लगातार आ रही थी जिसके चलते विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी जिला खनि अमला बिलासपुर द्वारा लगातार दुसरे दिन कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23-11-2024 को बिलासपुर के सरकंडा, राजकिशोर नगर एवं मोपका क्षेत्र में खनिज रेत / गिट्टी के ट्रेडिंग / भण्डारण करने वाले ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुए खनिज वैधता के सम्बन्ध में दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया I नोटिस जारी ट्रेडर्स का नाम
- पूजा ट्रेडर्स – श्री फुलेश्वर साहू अशोकनगर सरकंडा जिला – बिलासपुर
- बालाजी ट्रेडर्स – श्री वरुण गुप्ता अशोकनगर सरकंडा जिला – बिलासपुर
- सूर्यकान्त साहू अशोकनगर सरकंडा जिला – बिलासपुर
- श्री साईं ट्रेडर्स – श्री राज कश्यप अशोकनगर सरकंडा जिला – बिलासपुर
- माँ मावली ट्रेडर्स – श्री विनोद कुमार साहू बिरकोना जिला – बिलासपुर
- श्री केशरी काम्प्लेक्स बालाजी ट्रेडर्स राजकिशोर नगर जिला – बिलासपुर
- तनु स्टील – श्री संदल राजपाल राजकिशोर नगर जिला – बिलासपुर
- अभिषेक ट्रेडर्स – श्री अभिषेक अग्रवाल सीपत रोड मोपका बिलासपुर
