
सी एम डी कालेज सभागार मे रविवार 29 दिसम्बर दोपहर 3 बजे से
बिलासपुर के प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वासुदेव जय कृष्ण देवरस की स्मृति मे सी एम डी कालेज सभागार मे रविवार 29 दिसम्बर दोपहर 3 बजे स्मरणांजली समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, मुख्य अतिथि एवं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ल एवं पूर्व विधायक शैलेश पान्डेय विशिष्ट अतिथि होंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय पाठक करेगे
कार्यक्रम संयोजक चन्द्र प्रकाश देवरस ने बताया कि
इस अवसर पर देवरस जी पर स्मृति ग्रंथ का विमोचन होगा।
सुदेश दुबे साथी