छत्तीसगढ़बिलासपुर

एक ही आरोपी को लेकर टी आई और डी एस पी दोनों देते है अलग अलग जानकारी?

नवल शर्मा 420 के आरोपी को लेकर बिलासपुर पुलिस के दो अधिकारियो ने अलग अलग दी जानकारी ?

बिलासपुर :- बिलासपुर पुलिस के सिविल लाइन थाने में 420 का आरोपी नवल शर्मा कई वर्षो से फरार चल रहा था जिसे एक तरफ सिविल लाइन टी आई सुमंतराम साहू बता रहें है टीम देहरादून से उसे लेकर आ रही है अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है रास्ते में है वही डी एस पी निमितेश सिंह से पूछा गया तो उनका कहना है कि उनको टीम गई जरूर लेकिन टीम नहीं ला रही है वो मेकाहारा रायपुर में भर्ती है दो दो अधिकारियो के अलग अलग बाते किसे सच समझा जाये समझ से परे है मतलब दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है।

आखिर नवल शर्मा 420 के आरोपी का मामला क्या है आपको बताते है :-


         भूमाफिया नवल शर्मा द्वारा रकबे से ज्यादा जमीन को बेचने का मामला दर्ज है…। मामला लिंगियाडीह के खसरा नम्बर 15/63 मूल रकबा 1.90 एकड़ से 0.71 एकड़ ज्यादा भूमि बेच दिया जिसे लेकर प्रार्थी राजेश माखीजा ने कलेक्टर से लेकर तहसीलदार तक शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही हुई? उसके पश्चात प्रार्थी ने संबधित थाने में भी इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई न होता देख उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा वहाँ परिवाद दायर कर भू माफिया नवल शर्मा पर कोर्ट ने आदेश दिया कि उस पर एफ आई आर दर्ज की जाये तब जाकर सिविल लाइन थाने में नवल शर्मा पर रकबे से अधिक जमीन बेचने पर 420,467,468,471,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया।