छत्तीसगढ़सारंगढ

जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान ने धान तौलकर किया लेन्ध्रा धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ

जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान ने धान तौलकर किया लेन्ध्रा धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ

सारंगढ :- सारंगढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लेन्ध्रा में धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान ने किया।तराजू-बाट की पूजा अर्चना कर, नारियल तोड़कर धान उपार्जन केंद्र लेन्ध्रा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू किया। धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करने के लिए लोकप्रिय जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान सारंगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेन्ध्रा पहुँचे।उन्होंने किसानों के धान तौलकर खरीदी का शुभारंभ किया। किसानो को संबोधित करते हुए नरेश चौहान ने कहा प्रदेश कि कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ पूरे देश में 2500 रुपए में धान खरीदी करने वाला पहला राज्य है। साथ ही सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि साल भर मेहनत कर इस दिन का इंतजार रहता हैं कि कब धान मंडी खुले आज 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रारंभ हुआ हैं साथ ही समस्त किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान उपार्जन केंद्र में अपना धान स्वच्छ एवं साफ करके लाए किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि समिति प्रबंधन को शासन से पैसा मिलता हैं इस लिए किसानों को समिति प्रबंधन के किसी भी सदस्य को 1रुपया भी देने की जरूरत नहीं हैं शुभारंभ के शुभ अवसर पर सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिव टंडन,सरपंच ग्राम पंचायत लेन्ध्रा शशि संतोष टंडन,गौठान अध्यक्ष नंदू जोल्हे,पूर्व सरपंच छतराम निराला,सचिव लेन्ध्रा भीराम साहू, संतोष चौहान,लखन कोशले,समीप अनंत,नवेन अनंत,एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान एवं ग्रामवासी मौजूद रहें।