छत्तीसगढ़बिलासपुर

बैसवारा रजक समाज एवं रजक समाज बिलासपुर के द्वारा श्री विपिन रावत जी चीफ डिफेंस आफ स्टाफ भारत सरकार एवम उनके साथ 13 वीर जवानो की शहादत पर श्रद्धांजलि दी-:मोनू रजक

बिलासपुर -: सीएमडी कॉलेज चौक में संध्या 7:00 बजे बैसवारा रजक समाज एवं रजक समाज बिलासपुर के द्वारा श्री विपिन रावत जी चीफ डिफेंस आफ स्टाफ भारत सरकार एवम उनके साथ 13 वीर जवानो की शहादत पर जांबाज़ भारतीय सेना के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही साथ उनके परिवारों की कुशलता के लिए ईश्वर से कामना की गई तथा यह भी याद किया कि उन्होंने भारतीय सेना के तीनों अंगों को एक ही जगह इकट्ठा कर आज की साइबर युद्ध की स्थिति में देश को सुरक्षित निकालने के लिए अनेक कार्य योजनाओ को तैयार किया। श्री विपिन रावत जी ने लगातार 43 वर्षों तक इस देश की सुरक्षा में अपना जीवन निछावर किया है हम उन्हें सलाम करते हैं एवं पूरा समाज उनके परिवार के इस दुख में सहभागी है इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक भाई मणि शंकर साहू राजकुमार रजक माधव रजक एवं इसके अलावा बैसवारा

रजक समाज के संरक्षक ओम प्रकाश रजक होरी लाल रजक बाबा भाई रजक समाज के विनोद जवाहर एवं दोनों समाजों के बहुत सारे सदस्यगण गोपाल निर्मलकर ,मोनू रजक ,शिव चरण रजक,अजय रजक , संतोष निर्मलकर श्री चरण रजक जी प्रेमलाल निर्मलकर दिनेश रजक,बबलू रजक, संतोष रजक विजय रजक बहुत सारे साथी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही भारत की एकता एवं अखंडता मे रजक समाज के सहयोग हेतु शपथ ली ग ई।