छत्तीसगढ़बिलासपुर

सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ ने वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा का सम्मान किया।

डॉ.सरिता भारद्वाज के द्वारा सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के बैनर तले कवि,सीनियर नागरिक,पत्रकार,सैनिक,समाजसेवी और रिटायर्ड कर्मचारियों का हुआ ऐतिहासिक सम्मान

मुंगेली / मुंगेली जिले के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा जब कलेक्ट्रेट के सभागार में इस तरह का आयोजन हुआ होगा…जिसकी तारीफ चारो तरफ हो रही है…लोग सम्मान पाकर खुश है और गदगद है..सम्मानित हुए सीनियर नागरिक ,कवि,पत्रकार,सैनिक,रिटायर्ड कर्मचारी,शिक्षक और समाजसेवी लोग बोलने से जरा भी नहीं चूक रहे है की वाकई यह अपने आप में यादगार कार्यक्रम था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता…

दरसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के तत्वावधान में डॉ. सरिता भारद्वाज ने सेवानिवृत्त शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक, कवि,पत्रकार,सेवा निवृत्त सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया…जिसमे मुंगेली जिले के लोग शामिल हुए….

आपको बता दे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन मुंगेली जिले के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनदर्शन सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान, वरिष्ठ नागरिक, कवि, पत्रकार एवं सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहली बार ऐतिहासिक कार्यक्रम शिक्षक संगठन द्वारा आयोजित किया गया।

बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल (मुख्यमंत्री के पिता) रहे…विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अश्वनी कुर्रे,सहायक शिक्षक संघ के बैनर तले डॉ. सरिता भारद्वाज की अध्यक्षता में भव्य ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष मतदाता जागरूकता मंच संबोधन में कहा कि सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने हेतु मैं निश्चित ही अपने बेटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु घर में जाकर कहूंगा।

सरकार को शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर तत्काल करनी चाहिए ताकि 4 वर्षों की लड़ाई खत्म हो और इनका हक मिले। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव अश्वनी कुर्रे ने अपने संबोधन में कहा की यह आयोजन मुंगेली जिले में मिल के पत्थर साबित होगा । यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है ।आगे कहा की हम आंदोलन नहीं करना चाहते बच्चों की भविष्य को हम समझते हैं.

. मुख्यमंत्री तत्काल वेतन विसंगति दूर करने हेतु पहल करें और शिक्षकों से किए हुए वादे का सम्मान करें ।निश्चित मुख्यमंत्री शिक्षकों की समस्या को दूर करेंगे तो शिक्षक उनका जीवन भर का आभारी रहेंगे और ऐतिहासिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का प्रदेश स्तर में भव्य आयोजन की पहल करेंगे

सहायक शिक्षक संघ के बैनर तले सम्मान करने वाली डॉक्टर सरिता भारद्वाज ने मंच के माध्यम से कहा की सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिको को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने समाज को नई दिशा प्रदान किया हैं आप सभी सम्मान के पात्र हैं। हम आप लोगों का सम्मान करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।वही डॉ सरिता भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा की सहायक शिक्षक 4 वर्षों से लगातार अपनी मांगों पर मुखर है अभी पुरे प्रदेश में क्रमिक आंदोलन हो रहा हैं सरकार को अपना वादा निभाने के लिए जिले भर में नहीं बल्कि प्रदेश भर में आंदोलन हो रहा है इस आंदोलन को सम्माननीय मुख्यमंत्री तत्काल खत्म करें और वेतन विसंगति समस्या का हल करें।

आज के कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अभिजीत तिवारी राजेंद्र राजेंद्र नवरंग संयुक्त सचिव, कार्य जिलाध्यक्ष मनोज कश्यप, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सोनी कार्यकारी अध्यक्ष बिलासपुर सुनील पांडे ,उपाध्यक्ष बिलासपुर विरेन्द्र यादव जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जडेजा,जिला सचिव मुंगेली मनोज अंचल, ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी नीलेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली अखिलेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष बघेल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौर, कमलेश पटेल, अशोक यादव आदि मुंगेली एवं बिलासपुर जिले के पदाधिकारी शामिल हुए।

वरिष्ट समाज सेवक
टीकाराम ओगरे (केशली),दादू राम गबेल (शुक्लाभंटा),हीरा दास जांगड़े,(लछनपुर),भगवान पात्रे (तरवरपुर),

सेवानिवृत्त शिक्षक –
रामनाथ कश्यप, अवधेश कुमार शर्मा, कुश सिंह परिहार, विजय जांगड़े,बलराज साहू,गजपति लाल सोनी,वीरेंद्र पांडेय, गजन सिंह,राजकुमार शर्मा,कमल चंद पटेल,रामेश्वर शर्मा,धन सिंह ठाकुर,एल. एम. कुर्रे ,

सेवा निवृत्त सैनिक-
त्रिभुवन यादव, कमल प्रसाद मंगेशकर, संदीप साहू, होरी प्रसाद पांडे, बद्री प्रसाद पांडे,हेमंत ठाकुर, राजकुमार साहू,नेम सिंह ठाकुर, उभरते कवि- संतोष कुमार वैष्णव, देवेंद्र परिहार, अशोक कुमार यादव,

पत्रकार –
बिलासपुर जिले के सीनियर पत्रकार मनीष शर्मा , मुंगेली जिले से अनिल पात्रे, राजकुमार जोगान्श, अक्षय लहरे, डेविड बंजारे, फलित जांगड़े , धनश्याम कुर्रे, शामिल रहे जिनका सम्मान शाल और श्री फल के साथ किया गया….