छत्तीसगढ़बिलासपुर

सेना के शौर्य और OPERATION SINDOOR की सफलता पर समस्त गोल बाजार व्यापारिक संघ के सदस्यों के द्वारा झंडा लहरा कर मनाया।

आतंकियों के ठिकानो को सेना द्वारा ध्वस्त किये जाने की ख़ुशी को गोलबाजार में व्यापारियों ने मनाई।

सेना के शौर्य और OPERATION SINDOOR की सफलता पर समस्त गोल बाजार व्यापारिक संघ के सदस्यों के द्वारा झंडा लहरा कर मनाया।

बिलासपुर :- पहलगमा में हुए आतंकी हमले का जवाब बीती रात सेना ने दिया जिसकी ख़ुशी आज पुरे देश में मनाई जा रही हैं देश का हर बच्चा,नौजवान,बहने,माताएँ सब के सब देश के साथ खड़े हैं और उसी ख़ुशी को सब जगह अपनी अपनी तरह से दिखा रहें हैं आज बिलासपुर में भी इस ख़ुशी को देखने को मिला,गोल बाजार व्यापारी संघ बिलासपुर के द्वारा  पहलगाम की निर्मम घटना के बाद.. आज हमारे तीनो सेना ने आतंकियों के 9 जगहों को धवस्त कर दिया . सेना के शौर्य और OPERATION SINDOOR की सफलता पर समस्त गोल बाजार व्यापारिक संघ के सदस्यों के द्वारा गोल बाजार चौक पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई गई इस कार्यक्रम में  गोल बाजार व्यापारिक संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे, मनीष सराफ, पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा, राहुल कश्यप, भागवत अग्रवाल, राजेंद्र ताम्रकार, गोपाल शर्मा, रामकुमार, यश बजाज, चंदन पमनानी, सुमित हिरवानी, अनिल खुसलानी, योगेश कठेरिया, प्रसन्न खंडेलवाल, भारत पांडे, विक्की लालचंदानी, रूपचंद हिरवानी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.