
आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पटटा प्रदान कर वैधानिक अधिकार प्रदान करें -अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर :- कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कोटा क्षेत्र में पीढ़ी दर पीढ़ी वन भूमि मेें निवासरत एवं खेती करने वाले आदिवासी परिवारो को व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक वन अधिकार पटटा प्रदान करने के लिये कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखा। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा क्षेत्र वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। बैगा धनुहार सौता गोड़ बिंझवार सहित आदिवासी समुदाय के लोग अनेक वर्षो से वन भूमि मेें निवासरत होकर कोदो कुटकी धान सहित अन्य फसलों की खेती कर जीवन यापन करते आ रहे है। वर्षो से काबिज अनेेक आदिवासी परिवारों को आज तक उनका वैधानिक अधिकार प्राप्त नही हुआ है। वैधानिक अधिकार प्राप्त नही होने से परिवारो को निवास एवं जीवन यापन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है साथ ही शासकीय योजनाओं ऋण सुविधाओं तथा समाजिक सुरक्षा के लाभों से वंचित हो रहे है। आदिवासी परिवारों को स्थायी आजीविका एवं सम्मानपूर्वक जीवन यापन हेतु वैधानिक अधिकार दिया जाना आवश्यक है। वंचित पात्र आदिवासी परिवारों को व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक वन अधिकार पटटा यथाशीघ्र प्रदान किया जायें।

