छत्तीसगढ़बिलासपुर

आजादी की 75वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में में तारबाहर व्यापारी संघ ने मनाया ।

आजादी की 75वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में में तारबाहर व्यापारी संघ ने मनाया ।


बिलासपुर-: स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए तार बहार व्यापारी संघ के द्वारा 15 अगस्त प्रातः 9:00 तार बहार नाका में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ जय हिंद जय हिंद भारत माता की जय के बुलंद नारों के साथ आजादी की पावन बेला को याद करते हुए आजादी के 75 वर्ष होने पर सभी वीर शहीद जवानों एवं आजादी के परवाने को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,
स्वतंत्रता दिवस पर विशेष रुप से समाज के उस वर्ग को सम्मानित शाल और श्रीफल से किया गया जो सामाजिक गंदगी को बड़ी मेहनत सिद्धत और लगन के साथ अपना कर्तव्य मानकर किया करते हैं सफाई कामगार कर्मचारी महिला एवं पुरुषों का समान श्रीमती मीरापनगरे, कविता संग्राम, संगीता मारवा, गंगा नगाड़े, कमलेश महा लोरिया, बादल समुद्रे रोशन बेरिया अमित मोहंती प्रिंस सिंह सुनील दुबे,, इन सभी सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत सुनील चंद्र बनर्जी, मनीष अग्रवाल पूर्व एल्डरमैन, धीरेंद्र केसरवानी, किशोरी लाल गुप्ता महेश चोकसे संजय महोबे जुगल अग्रवाल अनीता लवरात्रे के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में छोटे बच्चों के द्वारा देश भक्ति प्रतिभा गीत एवं गायन का भी प्रदर्शन किया गया स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिजीत मित्रा किरण सिंह अमित तिवारी मनीष गुप्ता ओंकार केसरवानी मधुसूदन राव अमित राठी अभिषेक राज विकास एंथोनी प्रणव राय सुनील सलूजा विजय चंदेल शुभम गुप्ता अजय चंदेल आदित्य गुप्ता कार्तिक गुप्ता श्रीमती रश्मि साहू सरिता कॉमडे अनुराधा रामटेके शहीत व्यापारी एवं प्रबुद्ध नागरिक जन उपस्थित रहे