छत्तीसगढ़बिलासपुर

जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप की शह पर सिरगिट्टी में बगैर नक्शा पास मकान बन रहे है ?

जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप की शह पर सिरगिट्टी में बगैर नक्शा पास मकान बन रहे है ?

तहसीलदार के स्थगन के बाद भी जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने मकान को बनने से रोका नही ।

जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने मकान मालिक को छोड़ ठेकेदार को नोटिस थमाकर ग़ुमराह करने का प्रयास किया।

बिलासपुर -; बिलासपुर नगर निगम जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप का खेल बड़ा निराला है मकान मालिक की जगह मकान बनाने के ठेकेदार को बिना नक्शा पास किये मकान का नोटिस थमा कर मकान मालिक को शह देते हुए पूरा मकान खड़ा खड़ा करवा दिया ।
आपको बताते है आखिर कैसे खेल खेल रहे है जोन कमिश्नर कश्यप सिरगिट्टी स्थित एक जमीन पर तीन लोग नगर निगम से बिना अनुमति कराए मकान बनाना शुरू करते है जोन कमिश्नर को भी के व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई अब खेल कमिश्नर साहब का शुरू हुआ उन्होंने सबसे पहले अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजा काम रुकवाने लेकिन मकान मालिक काम नही रोके उसके बाद फिर शिकायत की गई इस बार लिखित में शिकायत की गई जिसमें मकान मालिक का नाम भी लिखा,जोन कमिश्नर ने फिर अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजा काम रुकवाने फिर भी काम नही रुका ये सब करते कमिश्नर साहब को चार माह से ऊपर का टाइम पास हो गया जिसके चलते मकान खड़ा हो गया अब जब शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत पर जानकारी की आरटीआई लगाई तब कमिश्नर कश्यप जी के कान खड़े हुए जवाब देना था तो उन्होंने मकान मालिक की जगह मकान बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस थमा दिया और अपना पल्ला झाड़ लिया और फाइल को भवन शाखा स्थान्तरित कर दिया ।
अब इसमें जोन कमिश्नर कश्यप की लापरवाही की वजह से नगर निगम को नुकसान हुआ क्योंकि मकान का नक्शा पास किये बिना हमारी नजर में तीन मकान खड़े हो गए उसका टैक्स क्या जोन कमिश्नर भरेंगे,ऐसे न जाने सिरगिट्टी क्षेत्र में कितने मकान जोन कमिश्नर ने खड़े करवाये होंगे? कितनो के साथ उनकी साठगांठ रही होगी? ये सब नगर निगम को जांच से ही पता चलेगा नही तो निगम ऐसे ही भुक्कड़ रहेगा और मौज कोई और कर रहा होगा ?
इसके बाद भवन शाखा में बैठे शर्मा जी के पास गई फाइल पर क्या कार्यवाही हुई और उसमें क्या हुआ अगले अंक में जरूर पढ़ें बिलासपुर नगर निगम याने छत्तीसगढ़ बने 18 साल में बिलासपुर मेंक्या विकास हुआ आप सभी जानते है ।