छत्तीसगढ़रायगढ़

कुडुमकेला में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

कुडुमकेला में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

घरघोड़ा।छतीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संचालनालय आयुर्वेद यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ के दिशा निर्देश में आज दिनांक 14/12/2021 दिन मंगलवार को समय प्रातः10:00 बजे से सायं 5:00 तक राधाकृष्ण मंदिर के पास कुडुमकेला में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच घुरई बाई एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उक्त शिविर में बात रोग त्वचा रोग,उदर रोग,ज्वर स्वाश कास, अतिसार,बवासीर,भगंदर आदि पुराने रोगों का उपचार आयुर्वेदिक पद्धति से कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया।

एवं साथ ही साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दिया गया।निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया।कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए अंचल के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया।उक्त शिविर 322 ग्रामीणों का सफलतम इलाज किया गया।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सक डॉक्टर पीके पाणिग्राही,डॉक्टर आर के नायक,डॉक्टर नागेंद्र नायक डॉक्टर एम बी गुप्ता, फार्मासिस्ट विजय बेहरा मितानिन एवं अन्य सहयोगी स्टाफ जनप्रतिनिधि ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।