छत्तीसगढ़बिलासपुर

गौरहा परिवार का वार्षिक सम्मेलन ,वार्षिक पत्रिका प्रथमांक का विमोचन भी हुआ।

गौरहा परिवार (रतनपुर राज्य)
वार्षिक सम्मेलन में पत्रिका विमोचित

गौरहा परिवार (रतनपुर राज्य) का पांचवा वार्षिक सम्मेलन गत दिनों ग्राम मोछ में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पारिवारिक वार्षिक पत्रिका के प्रथमांक का विमोचन किया गया ॎकुलदेव पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ सम्मेलन कार्यक्रम में सभी ग्यारह गांवों के पारिवारिक जनों ने भाग लिया ॎ सुबह दस से प्रारंभ कार्यक्रम संरक्षक श्रीराम लोचन गौरहा श्री बंशीलाल गौरहा अध्यक्ष श्री दिनेश गौरहा कार्यकारी अध्यक्ष श्रीउमेश गौरहा उपाध्यक्ष डा जवाहर गौरहा के साथ ही विशिष्ट रूप से प्रो रामशरण गौरहा मंचासीन थे जिनका तिलक पुष्पहार से स्वागत किया गया! सरस्वती वंदना कु शांभवी और स्वागत गीत सुरेन्द्र गौरहा ने प्रस्तुत किया ! पूर्व की भांति पारिवारिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा गौरहा के साथ विभीन्न क्षेत्र से अंशुल गौरहा सुचित्रा गौरहा नीरद गौरहा भुपेन्द्र गौरहा अनिष गौरहा स्तुति गौरहा अथर्व गौरहा सम्मनित हुए पारिवारिक वक्ताओं के उद्बोधन पश्चात मंचस्थ वरिष्ठों एवं पदाधिकारियों के हाथों ” गौरहा गौरव ” पारिवारिक पत्रिका का विमोचन किया गया! कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव विरेंद्र गौरहा ने किया ! जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा ने एवं पूर्व जिला आयर्वेद अधिकारी डा चंद्रशेखर गौरहा ने पारिवारिक पत्रिका के प्रकशन पर हर्ष व्यक्त की! इस अवसर पर प्रणय गौरहा अजय गौरहा प्रो राजेश गौरहा अरविंद गौरहा मातृशक्ति अध्यक्ष विभा गौरहा रंजना गौरहा रामावतार गौरहा शैलेन्द्र गौरहा संतोष गौरहा अनिल गौरहा डा निरूपमा गौरहा ने संबोधित किया!

इस अवसर पर अशोक गौरहा गोविन्द गौरहा रत्ना गौरहा रजनी गौरहा प्रीति गौरहा बालकृष्ण गौरहा धर्मेंद्र गौरहा बद्री गौरहा विजय गौरहा क्षितिज गौरहा उमंग गौरहा रघुवीर प्रसाद गौरहा राकेश गौरहा मनीष गौरहा ज्ञानेश सुमीत हिमांशु अमित गौरहा अभिषेक गौरहा माहेश्वर गौरहा धीरेन्द्र गौरहा बृजेश गौरहा सिद्धार्थ गौरहा सुदेश गौरहा सुरेश गौरहा नरेश गौरहा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व परिवारजन उपस्थित थे! कार्यक्रम के अंत वर्षभर में दिवंगत आत्माओं को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई !