छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग-बजरंग सेना

बजरंग सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश ईकाई ने कीया महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश राज्यपाल से छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रपति शाषन लगाये जाने की मांग ।


बिलासपुर -: प्रदेश मे लगातार हो रही बहुसंख्यक हिन्दु समाज पर हमला ,धर्मांतरण ,लव जैहाद ,साधु संत ,समाजसेवीयों के ऊपर हमला और झुठे मामलों मे फसाये की घटना और शिकायतो को देखकर धर्म, समाज के क्षेत्र मे कार्यरत मजबुत धार्मिक संगठन बजरंग सेना की प्रदेश ईकाई ने जिला कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,और प्रदेश के राज्यपाल को दी शिकायत और फौरन राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग आज अपने लिखीत शिकायत विज्ञापन देकर कीया ।
आज के ईस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संदीप पाठक ,विधीमंत्री समीर कुमार शुक्ला ,प्रदेश सुरक्षा प्रभारी राजीव शर्मा ,बिलासपुर जिला अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ,बिलासपुर जिला युवा अध्यक्ष माधव शर्मा अपने समुह के साथ उपस्थित थे ।

बजरंग सेना
प्रदेश ईकाई
छत्तीसगढ़ राज्य