कोरबाछत्तीसगढ़

आईजी रतनलाल डांगी के सख्त निर्देशों के बाद भी कटघोरा के छुरी में अवैध डीजल पेट्रोल चोरी, बिक्री जोरों पर…..

कथित जायसवाल द्वारा डीजल,पेट्रोल की अवैध रूप से खरीदी बिक्री मे संलिप्ता देखी जा रही है?

कटघोरा-छुरी पुलिस को है सब जानकारी लेकिन कार्यवाही करने से क्यो है पीछे ये भी संदेह पैदा कर रहा है?

कोरबा: आईजी रतन लाल डांगी द्वारा कल बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई संबंधित निर्देश दिए.
बावजूद कोरबा जिले के कटघोरा छुरी में कथित जायसवाल परिवार द्वारा खुलेआम पेट्रोल डीजल की खरीद-फरोख्त का किया जा रहा है? लेकिन आज तक इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी थी जबकि बमुश्किल गोदाम से 5 किलोमीटर दूर इंडियन आयल कारपोरेशन का डिपो है जहां से भरकर टैंकर बाहर निकलते हैं और फिर सीधे जायसवाल परिवार के गोदाम में जा घुसते हैं ये जायसवाल परिवार द्वारा चोरी का पेट्रोल डीजल टैंकर के द्वारा अपने गोदाम में उतारा जाता है.. गोदाम में यहां टैंकर से पेट्रोल डीजल निकाला जाता है उसे सस्ते दाम में खरीद कर पंप से पंद्रह से 20 प्रति लीटर कम दाम पर लोगों को भेज दिया जाता है गोदाम में टैंकरों का आना जाना कभी भी देखा जा सकता था।