Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर

आप पार्टी के राज्य सभा सांसद संदीप पाठक का 18 अप्रेल बिलासपुर प्रथम नगर आगमन :-प्रिया शुक्ला (प्रदेश प्रवक्ता आप पार्टी)

बिलासपुर जिले के साथ अन्य जिलों के शहरी एवं ग्रामीण कार्यकर्त्ता अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने की तैयारी।

बिलासपुर:- राज्यसभा सांसद संदीप पाठक आप पार्टी का 18 अप्रेल बिलासपुर पहली बार आगमन हो रहा है छत्तीसगढ़ मे आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप पार्टी ने अपनी रणनीती बनाना शुरु कर दी है । संदीप पाठक के बारे मे आपको बता दे कि डॉक्टर संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में फीजिक्स के प्रोफेसर रह चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि संदीप पाठक को बूथ लेवल तक संगठन बनाने में महारथ हासिल है। इससे पहले 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी डॉक्टर संदीप पाठक ने आम आदमी पार्टी के लिए काम किया था, जिसका नतीजा सबके सामने है। संदीप पाठक का नाम बेशक कुछ दिनों से चर्चा में है, लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए ये नाम काफी पुराना और अहम है। बीते तीन वर्षों से आप कोर ग्रुप में वे बतौर रणनीतिकार काम कर रहे हैं। 'आप' के खास रणनीतिकारों में उनका नाम शामिल है। दरअसल पाठक पंजाब विधानसभा में AAP की ऐतिहासिक जीत के चाणक्य माने जाते हैं।

संदीप पाठक का छत्तीसगढ़ के साथ बिलासपुर मुंगेली से नाता:-

डॉ. संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ था। संदीप आपस में तीन भाई-बहन हैं। छोटे भाई का नाम प्रदीप पाठक है जबकि बहन प्रतिभा पाठक हैं।
बिलासपुर से MSc की पढ़ाई पूरी की और फिर ब्रिटेन में कैंब्रिज से पीएचडी की पढ़ाई पूरी करके वह वापस भारत लौटे।