छत्तीसगढ़सारंगढ

प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में NSUI ने महँगाई के खिलाफ गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल की अर्थी निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में NSUI ने महँगाई के खिलाफ गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल की अर्थी निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

बाइक पैदल चलाकर, कार धक्का मारकर पूरे सहर में घूमकर किया विरोध प्रदर्शन

इस महँगाई के समय मे चूल्हे से चाय बनाकर भारत माता चौक में सभी को पिलाया

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार जी व वरिष्ठ कांग्रेसी हुए आंदोलन में सम्मिलित


सारंगढ – सारंगढ NSUI ने प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में गरीब व मध्यम वर्गीय जनता पर हो पड़ रही कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आज कड़े धूप में सड़क पर उतरे और गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकालते हुए पेट्रोल डीजल और तेल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सारंगढ भ्रमण किया।
सारंगढ NSUI ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए पूरे नगर के महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की और जयस्तंभ चौक पर बैठकर महंगाई1विरोधी नारे लगाए तथा कार व बाइक को भरी धूप में धक्का मारकर अनोखा विरोध दर्ज कराया। NSUI कार्यकर्ताओ ने भारत माता चौक पहुचकर चूल्हा जलाकर चाय बनाकर सबको पिलाया और मोदी की महंगाई में सबको एकजुट होकर गरीबो के हित मे महंगाई कम करने की मांग केंद्र सरकार से की।
NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ने कहा- आज महंगाई के दौर में आम जनता का जीना बेहाल है रोज बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है , घर मे गृहणी बहने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामो से परेशान है और मोदी सरकार जनता को महंगाई से मरते देख रही है , आम जनता के परेशानियों के खिलाफ हम डटे रहेंगे और आम जनता को त्रस्त रखने वाली महंगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी देश की जनता।
उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर जी , शहर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ज़ पार्षद प्रतिनिधि अजय बंजारे, कांग्रेसी नेता अशोक अग्रवाल, बिंटू छाबड़ा, nsui प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी , धनेंद्र साहू , अभिषेक शर्मा , हेमंत चंद्रा , खगेश साहू , राहुल केशरवानी , बाबू स्वर्णकार , आशीष नंदे , सत्यम बाजपेयी , जितेंद्र पुराईन , राजेन्द्र वारे , योगेश मनहर , शुभम देवांगन , बोतु खान , सोमू यादव , मानव यादव ,राहुल बंजारे , विशाल आनंद , विकाश मालाकार , गणेश अजगल्ले मिथलेश गोस्वामी , सिद्धू गोपाल , सौरभ बरेठ , हरीश निषाद , रवि तिवारी , केशव टंडन , जोहीत जांगड़े , बिलाल खान , राहुल मैत्री , कुशल अरिले , आशु ठाकुर , समीर टंडन , दीपक चंद्रा , पकलु निषाद , रोहन बंजारे , स्नेहिल यादव , अरविंद मनहर , रूपेंद्र दास , अविरल यादव , कुनाल कुर्रे , गोवर्धन निषाद , सुशील जैशवाल , खगेश साहू, सोनू कठे,आदित्य बंजारे , मंजीत महेश , मोहित सोनी , तिलक साहू , सुनील पटेल , प्रमोद आदि NSUI के संघर्ष शील कार्यकर्ता उपस्थित रहे