छत्तीसगढ़सारंगढ

छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नँद जी ने विवाह के लिए अनाथ बेटी का आर्थिक सहयोग कर उसे नवजीवन प्रवेश की बधाई दी।

सारंगढ-: समाजसेवी एवं छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नँद जी को कल शाम को महलपारा सरायपाली से फोन आया कि एक अनाथ बेटी का विवाह संम्पन्न होने जा रहा है जिसके लिए उन्हें चावल शादी जोड़ा और कुछ आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है | चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद जी ने तुरंत उन्हें आस्वासन दिया और आज वे स्वयं उपस्थित होकर 50 kg चावल और शादी का जोड़ा तथा 1100 रु का आर्थिक सहयोग प्रदान कर उस बेटी को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया |
इससे पहले भी उनके द्वारा महलपारा की एक बेटी की शादी में सहयोग प्रदान किया था |
चौहान सेना लगातार सरायपाली के गरीब एवम निर्धन परिवार के बेटियों को आर्थिक सहयोग करते आ रहे है साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते आ रहे है | चौहान सेना का कार्य समाज को एक नई दिशा देने के साथ साथ बेटियों और महिलाओं के लिए कार्य कर रहे है | चौहान सेना के कार्यों से सरायपाली के समाजिक बंधु बहुत खुश है|सभी क्षेत्रों में चौहान सेना का सराहनीय योगदान है