Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर

Zee न्यूज़ के निदेशकों और संपादक रोहित रंजन के विरुद्ध फर्जी समाचार फैलाने के विरोध FIR दर्ज करने आवेदन दिया गया-:आशीष मोनू अवस्थी

बिलासपुर -: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष मोनू अवस्थी ने नेतृत्व में Zee न्यूज़ के निदेशकों और संपादक रोहित रंजन के विरुद्ध फर्जी समाचार फैलाने के विरोध FIR दर्ज करने आवेदन दिया गया। आशीष अवस्थी ने बताया कि संप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने की शिकायत की गई। राहुल गांधी के विरुद्ध भड़काऊ समाचार फैलाने व उनकी छवि धूमिल करने का काम लगातार zee न्यूज़ द्ववारा किया जा रहा है। जिससे पूरे युवा कांग्रेस में आकोश है। इस देश मे नफरत की विचारधारा फैलने नही देगे। पूरा देश राहुल गांधी जी के साथ खड़ा है। और हम इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे। और देश को गुमराह करने वालो के खिलाफ खिलाफ पूरा देश का युवा एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को तैयार है आज छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस से मुख्य रूप से अविनाश पांडे, संकल्प तिवारी, शुभम सोनी,अतीक सिंह ठाकुर, मोनू वानखेड़े, संजू परते, हिमांशु राय, अक्षय कुमार, अभिषेक सोनी, सुमित सिंह ठाकुर, प्रदीप पटेल, सोमी ध्रुव, हरीश यादव, नितिन अग्रवाल, शुभम दयलानी, प्रकाश यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

आशीष मोनू अवस्थी
(छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस)