छत्तीसगढ़बिलासपुर

एसबीआई ए टी एम  मशीन से निकल रहे सडे फ़टे नोट लेकिन सुनवाई नही?

*बिलासपुर गोडपारा स्थित एसबीआइ ए टी एम  मशीन से निकला सड़ा फटा नोट ग्राहक ने की शिकायत ।*

*पत्रकार गोविन्द  शर्मा की रिपोर्ट*

बिलासपुर:- देश की सर्वोच्चव संस्था एस बी आइ जिसके उपर देश के करोड़ो नागरिकों ने विश्वास् जताते हुए अपना खाता खुलवाया लेकिन उसी संस्था के ग्राहक को उसी के ए टी एम से 500 रुपये का सड़ा फटा नोट निकला जिसकी शिकायत ग्राहक ने गोड़पारा  स्थित अपने एस  बी आई शाखा मे जाकर किया लेकिन उसकी शिकायत का निराकरण करने की बजाय शाखा प्रबंधक ने खनाआपूर्ति करते हुए चलता कर दिया ।
बिलासपुर  स्थित गोडपारा एस बी आई की ए टी एम मशीन लगी हे जिसमे ग्राहक श्याम सोनी ने उसमे से 1500 रुपये निकाले जिसमे से एक 500 का नोट सड़ा  फटा आधा निकला जिससे श्याम सोनी घबरा गये की ए टी एम मशीन से इस प्रकार का नोट निकलना इसके साथ ही  मध्यम वर्गीय श्याम सोनी ने तुरंत गोडपारा स्थित एस बी आई की शाखा मे जाकर इसकी बैंक प्रबधंक  से शिकायत की लेकिन शाखा प्रबंधक ने उन्हे सीधे सीधे जवाब दे दिया की हम कुछ नही कर सकते जबकि ऐसा लगता हे उसी शाखा से ए टी एम मे पैसा डाला जाता होगा लेकिन ग्राहक की सुनवाई न करते हुए उसे लिखित शिकायत करने को कहा  गया लेकिन ये भी कहा की इसमे कुछ भी नही होगा आप  फार्मेलेटी  कर दीजिये ओर रामा पोर्ट स्थित मेन  कार्यालय जाकर मिल ले ग्राहक श्याम सोनी दौड़ते हुए रामा पोर्ट स्थित एस बी आई की मेन कार्यालय गये लेकिन उन्हे वहा भी निराशा मिली उन्हे वहा भी कह  दिया गया की इसमे वे कुछ नही कर सकते।

अब मध्यम वर्गीय श्याम सोनी की क्या गलती उसने एस बी आई की ए टी एम से पैसा निकाला ये गलती हे या उन्होंने एस बी आई मे एकाउन्ट खोला ये गलती हे जिसकी कही  कोई सुनवाई नही हो रही हे ओर उसे 500 रुपये का नुक्सान हो गया अब देखने लायक बात ये होगी की शिकायत का बैंक क्या निराकरण करती हे यदि नही कर पाती हे तो श्याम सोनी जैसे ओर भी कई ग्राहक उनसे दूर न हो जाए?